बिहार

bihar

फिर बढ़ाया गया माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल

By

Published : Jul 31, 2020, 9:47 PM IST

बिहार की ताजा खबर

शिक्षा विभाग ने एक बार नियोजन का शेड्यूल बढ़ा दिया है. इससे पहले यह शेड्यूल 5 से 8 अगस्त का था. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का नया शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है. नियोजन की प्रक्रिया पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी. विभिन्न वजहों से शेड्यूल आगे बढ़ता रहा और अब एक बार फिर सरकार की ओर से नया शेड्यूल जारी किया गया है.

नए शेड्यूल के मुताबिक

  • अब 22 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा.
  • 25 और 26 अगस्त को नगर निकाय में काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया जाएगा.
  • जबकि, जिला परिषद में 27 और 28 अगस्त को काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया जाएगा.

इससे पहले 5 से 8 अगस्त के बीच नियोजन पत्र देने का शेड्यूल जारी किया गया था. लेकिन बिहार में लॉकडाउन बढ़ाए जाने और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि छठे चरण में करीब 30 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details