बिहार

bihar

पूर्व MVI के तीन आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई का एक साथ छापा

By

Published : Sep 8, 2021, 3:39 PM IST

अपराध इकाई का छापा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लगातार आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है. इसी मामले में बुधवार को निलंबित MVI विनोद कुमार के आवास पर छापेमारी हो रही है. उनके तीन आवास पर एक साथ छापेमारी चल रही है.

पटना:आर्थिक अपराध इकाई(Economic Offenses Unit) की टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मोटरयान निरीक्षक भोजपुर विनोद कुमार (suspended Bhojpur MVI Vinod Kumar) के अलग-अलग तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पटना, भोजपुर और उनके पैतृक आवास बक्सर में आर्थिक अपराध इकाई की रेड चल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार छापेमारी दल को कई तरह के सबूत हाथ लगे हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर छापेमारी

दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के आरोप में विनोद कुमार (पिता स्वर्गीय इंद्रमणि सिंह) के निवास स्थान पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 16/2021 दिनांक 7 सितंबर अंतर्गत धारा 13 (2) स पठित धारा 13 वन भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के विरुद्ध यह कार्रवाई हो रही है.

बता दें कि तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. तात्कालीन मोटरयान निरीक्षक भोजपुर के स्थाई आवास ग्राम पोस्ट थाना नवानगर जिला बक्सर, वर्तमान आवास फ्लैट नंबर 204 शांति एनक्लेव मोहल्ला रूपसपुर पटना और भोजपुर के आवास पर तलाशी ली जा रही है.

दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा इन दिनों लगातार आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारियों की सूची बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है. विगत कुछ दिन पहले भी बालू माफियाओं के साथ घाट मंदिर लंबित डीएसपी तनवीर अहमद और पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लिस्ट काफी लंबी है. कई लोगों पर और भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि बालू के अवैध खनन के धंधे में संलिप्त पाए जाने का बाद एमवीआई विनोद कुमार पर पिछले महीने ही कार्रवाई की गई थी. इन्हें निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद से ही अपराध इकाई द्वारा कई अधिकारियों के घर छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अवैध बालू खनन में लिप्त अफसरों की संपत्ति की जांच कर रही है आर्थिक अपराध इकाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details