बिहार

bihar

व्हाट्सएप हैकिंग को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने लोगों को किया अलर्ट

By

Published : Apr 14, 2021, 7:42 PM IST

व्हाट्सएप हैक ना हो सके इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई की ओर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. यदि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और आप से कोई 6 अंकों का कोड मांगता है तो तुरंत अलर्ट होने की जरूरत है.

आर्थिक अपराध इकाई
आर्थिक अपराध इकाई

पटना: आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की ओर से ई-पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप हैक करके दोस्तों के नंबर से कोड मांग कर हैकिंग हो सकती है. जिससे आम लोगों को एलर्ट रहने का टिप्स दिया गया है. यदि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और आप से कोई 6 अंकों का कोड मांगता है तो उन लोगों को तुरंत अलर्ट हो जाने की जरूरत है. बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों साइबर अपराधी नए-नए तरीकों को ईजाद कर आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से लूट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज

साइबर अपराधी हैक कर लेते हैं व्हाट्सएप
जानकारी के मुताबिक आज कल साइबर अपराधी आपके किसी दोस्त का पहले व्हाट्सएप हैक कर लेते हैं. फिर उसी की फ्रेंड लिस्ट में से किसी को मैसेज भेज कर कोड मांगते हैं या कोड कंफर्मेशन कोड है, जो व्हाट्सएप आपके सभी यूजर्स को किसी डिवाइस पर साइन इन करने के लिए भेजता है.

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अलर्ट करते हुए बताया गया है कि आपके मित्र या कांटेक्ट का अकाउंट हैक हो जाता है. इसके बाद स्कैमर उसके सभी कांटेक्ट को हैक करने की कोशिश करते हैं. आप उनमें से एक हैं. वे आपके नंबर के साथ एक नए डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलने की कोशिश करते हैं. यह कारण है कि व्हाट्सएप आपको 6 अंकों का कोड का मैसेज आपके मोबाइल फोन पर भेजता है. यदि आप उन्हें कोड भेज दें तो आपका व्हाट्सएप हैक हो जाएगा.

व्हाट्सएप हैकिंगसे बचें

साइबर अपराधियों से रहें सावधान
हैक हुए व्हाट्सएप के जरिए किसी दोस्त का नाम से पैसे मांगने या फिर कोई डिटेल मांग कर ठगी की जा सकती है. ऐसे में लोग आसानी से साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा इससे बचने के कुछ टिप्स बताये गये.

बगैर पूरी जानकारी लिए कन्फर्मेशन कोड शेयर ना करें. हो सकता जो दोस्त आपका कोड मांग रहा है उसका अकाउंट भी हैक कर लिया गया है. ऐसे में आप आसानी से इन साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस सकते हैं. अगर कोई दोस्त भी आपसे 6 डिजिट का कोड मांगे तो पहले अपने दोस्त को वेरीफाई करें और उसे कॉल करें. अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर टू फैक्टर या ऑथेंटिकेशन या टू स्टेप वेरीफिकेशन को अनेबल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details