पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony Patna) में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले आठ दिनों से इस कॉलोनी के सैकड़ों घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद के सदस्यों ने इसके लिए बुडको को जिम्मेवार बताया है.
यह भी पढ़ें:पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'
शिकायत मिलने पर ईटीवी भारत की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में पड़ताल करने पहुंची. वहां पर लोगों ने पेयजल को लेकर अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने बताया कि शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने के साथ ही क्षेत्र में गंदगी, सड़कों की हालत खस्ता और पार्क में जल जमाव है.
नगर निगम लापरवाह
सामाजिक कार्यकर्ता अभय नंदन ने बताया कि लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे निजात दिलाने को लेकर भी पटना नगर निगम(Patna Municipal Corporation) लापरवाह है. सफाई कर्मियों ने क्षेत्र में सप्लाई पाइप को तहस नहस कर दिया है. इसके चलते इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.
पेयजल की समस्या
प्रशांत कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह खूबसूरत कॉलोनी थी लेकिन इन दिनों यहां पेयजल सहित कई समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि हमलोग टैक्स देते हैं लेकिन हमे आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यही स्थिति रही तो आगे से टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे.