बिहार

bihar

पटना: पाटलिपुत्र कॉलोनी में गहराया पेयजल संकट, 8 दिनों से सप्लाई नहीं

By

Published : Jul 2, 2021, 11:09 PM IST

राजधानी पटना (Patna) के पाटलिपुत्र कॉलोनी में पिछले आठ दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण लोगों को परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय वार्ड पार्षद के सदस्यों ने बुडको को इसके लिए जिम्मेवार बताया है.

टैप
टैप

पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony Patna) में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले आठ दिनों से इस कॉलोनी के सैकड़ों घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद के सदस्यों ने इसके लिए बुडको को जिम्मेवार बताया है.

यह भी पढ़ें:पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'

शिकायत मिलने पर ईटीवी भारत की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में पड़ताल करने पहुंची. वहां पर लोगों ने पेयजल को लेकर अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने बताया कि शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने के साथ ही क्षेत्र में गंदगी, सड़कों की हालत खस्ता और पार्क में जल जमाव है.

पेयजल की समस्या.

नगर निगम लापरवाह
सामाजिक कार्यकर्ता अभय नंदन ने बताया कि लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे निजात दिलाने को लेकर भी पटना नगर निगम(Patna Municipal Corporation) लापरवाह है. सफाई कर्मियों ने क्षेत्र में सप्लाई पाइप को तहस नहस कर दिया है. इसके चलते इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.

पेयजल की समस्या
प्रशांत कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह खूबसूरत कॉलोनी थी लेकिन इन दिनों यहां पेयजल सहित कई समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि हमलोग टैक्स देते हैं लेकिन हमे आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यही स्थिति रही तो आगे से टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे.

देखें रिपोर्ट

बुडको जिम्मेवार
वार्ड पार्षद के पति नीलेश यादव ने बताया कि इसके लिए बुडको जिम्मेवार है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना के तहत इलाके की कई गलियों की सड़कों की मरम्मत में सिर्फ खानापूर्ति की गयी है.

यह भी पढ़ें:Patna News : '... अगर पटना में हुआ जलजमाव तो नप जाएंगे अधिकारी'

पाटिलपुत्र क्षेत्र में अतिक्रमण
पाटिलपुत्र क्षेत्र में अतिक्रमण होने के चलते घरों में नहीं पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के डीएम, पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर आयुक्त तक से शिकायत की थी. उनके द्वारा आश्वासन मिला था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आइए..जानते हैं पाटलिपुत्र कॉलोनी को
बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी को 2017 मेंपटना नगर निगम के वार्ड 22 B में शामिल किया गया था. यहां नहाने का पानी और पीने का पानी नगर निगम द्वारा मुहैया नहीं कराया जाता है. यहां पहले से ही कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा यह व्यवस्था थी. इस कॉलोनी की आबादी हजारों में है.

नगर निगम द्वारा यहां से कूड़े-कचरे का उठाव जरूर किया जाता है, लेकिन मेंटेनेंस का कार्य सोसायटी द्वारा ही कराया जाता है. बहरहाल, पाटिलपुत्र की जनता ने ईटीवी भारत के माध्यम से संबंधित मंत्री, आलाधिकारियों से पेयजल संकट को शीघ्र दूर करने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details