पटना:गर्मी के दस्तक के साथ ही पटना के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या (Drinking Water Problem in Patna) गहराती जा रही है. मसौढ़ी के हांसाड़ीह और चेथौलल गांव में सरकारी चापाकल खराब (Hand Pump not Working in Masaurhi) हो गए हैं. जिससे लोगों को पेयजल के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में एकाध नल से काफी मुश्किल से पानी निकल रहा है. वहां, भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पानी भरने के लिए आ रहे हैं. जहां उन्हें घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- सारण में रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय, रहवासियों को शुद्ध पेयजल भी मयस्सर नहीं
एक चापाकल से पूरा गांव भरता है पानी: वहीं, गर्मी के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना फेल होती दिखाई दे रही है. जहां नल का जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिससे पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पानी के लिए हाय तौबा मची है. मसौढ़ी के हांसाड़ीह और चेथौलल गांव में एक चापाकल पर सैकड़ों परिवार रोजाना सुबह और शाम पानी के लिए जंग लड़ते नजर आते हैं. मसौढ़ी प्रखंड के तकरीबन दो दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं. जहां पर सिर्फ एक चापाकल के सहारे पूरे गांव के लोग पानी ले रहे हैं.