पटना:आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी (Vigilance Raid in Bihar) में कटिहार रजिस्ट्रार जय कुमार (Katihar Registrar Jai Kumar) की करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान पता चला कि जिला अवर निबंधक जय कुमार श्रोत आए से काफी ज्यादा धन अर्जित किया है. छापेमारी के दौरान कटिहार स्थित सरकारी आवास और कार्यालय से नगद 9 लाख 80 हजार और पटना स्थित आवास से 10 लाख यानी कुल 10 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया गया है. इसके अलावा सोना और चांदी के जेवरात मिले हैं. जिसकी कुल कीमत 28 लाख 80 हजार 281 आंकी गई है. वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पटना में दो लॉकर का भी पता चला है. इसके अलावा बजाज आलियांज पॉलिसी के तहत 13 लाख 8 हजार 513 रुपए का वार्षिक निवेश किया किया है.
ये भी पढ़ें: कटिहार के रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
करोड़पति निकला जिला अवर निबंधक जयकुमार: इनके पास से जमीन के कुल 4 दिन कागजात बरामद हुए हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स डिपॉजिट ₹100000 और ₹200000 के अलाव खातों में ₹2500000 जमा राशि पाई गई है. बैंक ऑफ बड़ोदरा में ₹100000 राशि जमा है. उधर, सिलीगुड़ी में फ्लैट के अतिरिक्त 6 डिसमिल जमीन होने का ही पता चला है, जिसे डेवलपर को कन्वर्जन पर दिया गया है. जय कुमार द्वारा 34 लाख रुपए ऋण के रूप में दिए जाने का भी लिखित सबूत मिला है. इसके अलावा उनके, उनकी पत्नी, बच्चे और परिजनों के नाम पर कुल 11 प्लॉट खरीदा गया है, जिसका साक्ष्य प्राप्त हुआ है.