बिहार

bihar

Bhojpuri Holi Song: BJP सांसद निरहुआ की रंगदारी! नीलम गिरी से बोले- 'मालपुआ जइसन गाल तोहर करब लाले लाल'

By

Published : Mar 5, 2023, 7:39 AM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री में होली के त्योहार को लेकर धूम मची हुई है. सभी सितारें अपने लेटेस्ट होली सॉन्ग से तहलका मचा रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Bhojpuri superstar Dinesh Lal Yadav Nirhua) भी अपने होली सॉन्ग के साथ दस्तक दे चुके हैं. उनके सॉन्ग मालपुआ जइसन गाल तोहर करब लाले लाल को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: रंगों के त्योहार होली में चार चांद लगाने के लिए कई भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गए हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार के एक-एक कर अपने जबर्दस्त गानों से फैंस का दिल जीत रहे हैं. फैंस को जिसका लंबे समय से इंतजार था अब वो खत्म हो गया है. भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ अपने लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग को लेकर सभी का दिल जीतने आ गए हैं. निरहुआ का सॉन्ग 'मालपुआ जइसन गाल तोहर करब लाले लाल' (Malpua jaisan Gaal Tohar Karab Lale Lal) जमकर आग लगा रहा है. इस सॉन्ग में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी भी कहर ढा रही हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Holi Song: मनीषा श्रीवास्तव का होली सॉन्ग 'अखियां भईले लाल' हुआ रिलीज, पति-पत्नी के प्रेम के रंग से सराबोर है गाना

निरहुआ और नीलम गिरी की जोड़ी का कमाल: सॉन्ग के रिलीज होने के साथ ही इसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. दर्शक जमकर इस पर लाइक्स और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. ये सॉन्ग इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो रहा है. फिल्म रिश्तों का बंटवारा से इस सॉन्ग को रिलीज किया गया है. इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और सुपरस्टार निरहुआ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. इस सॉन्ग को ओम झा और प्रियंका मौर्या ने आवाज दी है. गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ निरहुआ का होली स्पेशल सॉन्ग: इस स्पेशल भोजपुरी होली सॉन्ग को 3 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. सॉन्ग में होली का खूबसूरत माहौल देखने को मिल रहा है. सफेद कुर्ता और पजमा पहने निरहुआ काफी हैडसम लग रहे हैं. वहीं उनकी को-स्टार नीलम गिरी व्हाइट सलवार सूट में कहर ढा रही हैं. पूरे सॉन्ग में दोनों एक-दूसरे पर गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. निरहुआ अपनी पार्टनर नीलम गिरी के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं, वो उन्हें रंग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details