बिहार

bihar

देश का युवा अब पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग है, यह खुशी की बात है: तेजस्वी

By

Published : Nov 23, 2022, 10:29 PM IST

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बिहार पहुंचते ही सियासत गर्मा गयी है. आदित्य राबड़ी आवास पर पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग मिलने (Aaditya Thackeray Meet CM Nitish Kumar) पहुंचे. जहां पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि देश का युवा जब पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग में आता है और ये अच्छी बात है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे(Shiv Sena leader Aditya Thackeray) के बिहार पहुंचने के बाद बिहार की राजनीति तेज है. दित्य राबड़ी आवास पर पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग मिलने (Aaditya Thackeray Meet CM Nitish Kumar) पहुंचे. जिसके बाद बिहारडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का युवा जब पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग में आता है और ये अच्छी बात है. उन्होंने यह बातें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के साथ सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

ये भी पढ़ें-शिवसेना का मुंबई 'प्लान' : आदित्य ठाकरे ने की तेजस्वी से मुलाकात, वजह BMC चुनाव तो नहीं?

'देश की ज्यादातर आबादी युवाओं की है. जब कोई युवा पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग में आता है और नेतृत्व करता है तो यह बड़ी खुशी की बात है. बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि महाराष्ट्र में पैसे का जो खेल खेला गया था, उसे सब ने देखा. बिहार में हम सब ने मिलकर बीजेपी को सिखाया. हमारा एकमात्र एजेंडा देश में अमन और शांति बनी रहने की है. डेवलपमेंट पर चर्चा होनी चाहिए.' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

'देश का युवा अब पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग है' : गौरतलब है कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बिहार पहुंचते ही सियासत गर्मा गयी है. आदित्य राबड़ी आवास पर पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग मिलने (Aaditya Thackeray Meet CM Nitish Kumar) पहुंचे. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार में बढ़िया काम (Aaditya Thackeray praised Tejashwi Yadav) कर रहे हैं.

तेजस्वी को मुंबई आने का मिला आमंत्रण : उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव से हमारी बातचीत पहले भी चलती रही है. आज उनसे मुलाकात करने आया था. देश का युवा रोजगार, महंगाई पर काम करना चाहता है. मुलाकात का उद्देश्य यह था कि बेहतर कार्य कर सकें. पहले भी बात होती रहती थी. कटुता कभी नहीं आई और दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुंबई आमंत्रित करने की भी बात कही. साथ ही कहा कि अब आना-जाना लगा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details