बिहार

bihar

पंचायत चुनाव: जिला परिषद का चुनाव हार गए डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई

By

Published : Oct 1, 2021, 10:49 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव के परिणाम इस बार पश्चिमी चंपारण में चौंकाने वाले सामने आए हैं. एक तरफ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई को हार का मुंह देखना पड़े. दूसरी ओर कई सीटिंग मुखिया को जनता ने कुर्सी से उतार दिया है.

रेणु देवी
रेणु देवी

बेतिया: बिहार पंचायत चुनाव( Panchayat Chunav ) के दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) से चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. चनपटिया प्रखंड (Chanpatiya Block) से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को हार का सामना करना पड़ा. इस बार चनपटिया प्रखंड के ज्यादातर पंचायत के सीटिंग मुखियाओं को हार का सामना करना पड़ा. यहां की जनता ने नए चेहरे पर अपना भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें- भाई से नहीं मेरा नाता, 5 साल हो गए बात किये, गलती की है तो होगी कार्रवाई: रेणु देवी

बता दें कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू चनपटिया के जिला परिषद क्षेत्र 32 से अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन जनता ने उनपर भरोसा नहीं जताया. डिप्टी सीएम के भाई को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस क्षेत्र से अजय कुशवाहा को जीत मिली है. अजय कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान जिला पार्षद राजेश चौरसिया को हराया है.

बता दें कि रेणु देवी के उपमुख्यमंत्री बनते ही क्षेत्र में इस बात के कयास लगाये जाने लगे थे कि उनके भाई पिन्नू इस बार चुनावी मैदान में कूदेंगे. जिला परिषद में नामांकन के बाद से चुनाव प्रचार में भी उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

बेतिया में क्षेत्र संख्या 32 इस बार हॉट सीट बना हुआ था. मतदान से लेकर परिणाम तक पर सबकी नजरें उसपर टिकी हुई थी. लेकिन देर शाम तक जैसे ही परिणाम सामने आए, तो रवि कुमार उर्फ पिन्नू को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं चनपटिया प्रखंड की कुल 24 पंचायतों में परिणाम काफी चौंकाने वाले भी रहे. पूरे बिहार में इस प्रखंड का परिणाम सुर्खियों में भी रहा. 24 पंचायतों में से ज्यादातर सीटिंग मुखियाओं को हार का सामना करना पड़ा. इस बार जनता ने नए चेहरे पर भरोसा दिखाया है.

यह भी पढ़ें- भाई पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा तो डिप्टी CM रेणु देवी ने कहा- उससे नहीं मेरा नाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details