बिहार

bihar

पटना में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 18, 2021, 1:27 PM IST

जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने अपने चचेरे भाई पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़ित ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की. इस बाबत उसने अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कराई है.

पटना
पटना

पटना: राजधानी में आपराधिक घटनाएंदिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आम से खास तक सभी लोगों को अपराधी खुलेआम अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पटनासिटी के अगमकुंआ का है. जहां बलराम स्टूडियो समीप अपराधियों ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें:मंत्री के बयान 'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना हुई चूक

घटना के संबंध में पीड़ित देव सिंह ने बताया कि रंगदारी की मांग को लेकर मेरे चचेरे भाई के साथ कुछ लोग आ धमके और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़ित ने इस बाबत अगमकुआं थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखें वीडियो

बता दें कि पटनासिटी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अगर पिछले कुछ दिनों के क्राइम रिकोर्ड पर नजर डालें तो पटना साहिब जंक्शन के समीप अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक को गोलीमार कर घायल कर दिया.पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित किला हाउस में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. पूरी वारदात की घटना CCTV में कैद हो गई.पटना पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं. पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर पीड़ित चंद्रशेखर कुमार उर्फ रामकुमार ने मारपीट और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details