बिहार

bihar

पटना में बिजली बिल के नाम पर साइबर फ्रॉड, उपभोक्ताओं का डेटा लीक

By

Published : Nov 3, 2022, 1:18 PM IST

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meters in Bihar) के जरिए साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार में इन दिनों स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को ठगने के लिए साइबर फ्रॉड द्वारा बिजली काटने का डर दिखाकर ठगने का मामला सामने आ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिजली बिल के नाम पर ठगी
बिजली बिल के नाम पर ठगी

पटना: बिहार में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud in Bihar) की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अब आम लोगों को ही नहीं खास लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है. बिहार में इन दिनों स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को ठगने के लिए साइबर फ्रॉड द्वारा बिजली काटने का डर दिखाकर ठगने का मामला सामने आ रहा है. बिजली विभाग को लगातार है इस तरह की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कंपनी के द्वारा पदाधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें-साइबर फ्रॉड करके मनोज ने अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, अब खाएगा जेल की हवा


डाटा सेंटर से ही उपभोक्ताओं का डाटा लीक: आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जांच में यह पता चला है कि बिजली कंपनियों के डाटा सेंटर से ही उपभोक्ताओं का डाटा लीक हुआ है. दरअसल राजधानी पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के आसपास के जिलों में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सबसे अधिक बिजली बिल के नाम पर ठगी करने का मामला पटना मैं दर्ज किया गया है. दरसल पटना में रिटायर्ड डीआईजी उमाशंकर प्रसाद (Retired DIG Umashankar Prasad) से बिजली बिल के नाम पर करीबन ₹111000 की ठगी की गई थी.


पटना में 350000 स्मार्ट मीटर: बता दें कि बिहार में 1000000 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं, वहीं पटना में करीबन 350000 स्मार्ट मीटर लग चुका है. आर्थिक अपराध इकाई की विशेष सूत्रों के अनुसार 500000 लोगो का डाटा साइबर अपराधियों के हाथ लगा है. बिजली उपभोक्ताओं का डाटा जामताड़ा और असम के साइबर अपराधियों के हाथ लगा है. पुलिस यह मान रही कि जिस एजेंसियों को बिजली बिल का मैसेज भेजने का जिम्मा दिया गया है, वहीं से उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर और कंज्यूमर आईडी साइबर अपराधियों के उपलब्ध कराया गया है.

पढ़ें-गया SSP से सीधी पहुंच होने और खुद को चैनल हेड की बात कह किया साइबर फ्रॉड, पटना के शख्स पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details