बिहार

bihar

पटना: दीदारगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 5:50 PM IST

होली पर्व से पहले पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. साथ ही क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दीदारगंज थाना क्षेत्र से चार व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा (Four man arrested by police) है. सभी किसी ना किसी मामले में आरोपी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में अपराधी गिरफ्तार
पटना में अपराधी गिरफ्तार

पटना: होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए (Security arrangement for Holi festival) हैं. पुलिस ने पहले ही अपराधियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि होली पर्व से पहले फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. सोमवार को इस निर्देश का पालन करते हुए पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक के पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जारी रहेगा विशेष चेंकिग अभियान:फतुहा डीएसपी राजेश मांझी (Fatuha DSP Rajesh Manjhi) ने बताया कि होली को लेकर चल रहे विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा. चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक का नाम इशोधारी सिंह है. इस पर सोनामा निवासी विक्रम कुमार की हत्या होने का आरोप है. जबकि तीन अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वासकीनाथ, चंदन और गोलू है. वासकीनाथ को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ. वहीं गोलू और चंदन पर एनएच 30 पर लूटपाट करने का आरोप है.

होली को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम:गौरतलब है कि होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए है. पर्व पर किसी प्रकार की अपराधिक घटना न हो, इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. साथ ही विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. शराब तस्करों पर भी पुलिस की विशेष नजर है. वाहन चेकिंग के साथ फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Buxar Crime News: बक्सर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस और हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details