ETV Bharat / state

मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:57 PM IST

जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए आठ ट्रक लूट कांडों का खुलासा किया है. चोरों के निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिला के एक गैराज से लूटे गए ट्रक का नंबर प्लेट बरामद हुआ है. लूटे गए ट्रक को उसी गैराज में कटिंग किया जाता था.

आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा
आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला पुलिस की टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार ( Police Arrested Four Truck Thieves in Motihari) करते हुए जिले के विभिन्न जिलों से हुए आठ ट्रक लूट कांड का खुलासा किया है. गिरफ्तार लूटेरों के निशानदेही पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज से लूटे गए ट्रक का नंबर प्लेट, चाबी, मास्टर चाबी, मोटर पार्ट्स के अलावा कई फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. पुलिस छापेमारी के दौरान मोटर गैराज मालिक फरार हो गए. लूटे गए ट्रक को उसी गैराज में कटिंग किया जाता था.

यह भी पढ़ें- झारखंड से दानापुर आए थे चोरी के 67 स्मार्ट फोन बेचने, तीन युवकों को पड़ गए लेने के देने

लगातार हो रही है घटनाएंः डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला में लगातार ट्रक लूट की घटनाएं हो रही थी. जिले से पांच ट्रकों की चोरी बदमाशों ने कर ली थी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम बनाकर ट्रक लूटेरों के खिलाफ अनुसंधान शुरू किया गया. इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पूछताछ में ट्रक चोरी की बातें स्वीकार की है.

5 लाख में बेचते थे ट्रकः अपराधियों ने मोतिहारी से पांच, छपरा से एक एवं सिवान से दो ट्रकों समेत कुल आठ ट्रकों को चोरी कर लेने की बातें बताई है. जिन ट्रकों को मुजफ्फरपुर ले जाकर एक गैराज में एक घंटे में काट दिया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के ट्रकों को वे लोग 5 लाख रुपया में बेच देते थे. मोतिहारी सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर का रहने वाला शनि कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला सुमन सिंह और नितेश सिंह के अलावा दिल्ली के विजय विहार निवासी सैदुल्ल खान शामिल है. इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी गिरफ्तार लूटेरों ने जानकारी दी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फरार गैराज मालिक मो. सज्जाद के गिरफ्तारी के लिए भी अभियान जारी है. गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन पर पांच मामले दर्ज हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.