बिहार

bihar

Patna News: मरीन ड्राइव पर हथियार लहराने वाला दो 'टिनही हीरो' गिरफ्तार, वीडियो में दिख रहा पिस्टल निकला लाइटर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 7:44 PM IST

बिहार के पटना में हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो 'टिनही हीरो' को गिरफ्तार किया है. दोनों फेमस होने के लिए पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर हथियार लहरा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाःबिहार में इनदिनों युवा हथियार के साथ वीडियो बनाकर फेमस होने में लगे हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता है पुलिस के सामने ऐसी हीरोगिरी नहीं चलने वाली है. पटना में मरीन ड्राइव पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐसे ही दो टिनही हीरो को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद की गई है. हालांकि जो पिस्टल वीडियो में लहरा रहा है, वह सिगरेट का लाइटर निकला.

यह भी पढ़ेंःPatna News: लहरिया कट बाइक चलाना हंटर क्वीन को पड़ा महंगा, पुलिस ने हैरान करने वाले खुलासे किए

दिग्घी का रहने वाला है युवकः चलती बाइक पर हथियार(लाइटर) लहराने वाला दोनों युवक दिग्घी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पहचान आकाश कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के बारे में पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने दी.

"कल शाम दो वायरल वीडियो सामने आए थे. दोनों वीडियो में उक्त युवक बदल-बदल कर बाइक चला रहे थे और पिस्टल लहरा रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिस्टल को बरामद किया गया, जो एक सिगरेट का लाइटर निकला. युवाओं से अपील है कि इस तरह का काम न करें, जिससे उन्हें और इनके घरवालों को परेशानी हो."-विमलेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, पाटलिपुत्र

कई वीडियो हो चुके हैं वायरलः हालिया दिनों में बाइक सवार एक लड़की का पिस्तौल लहराते वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बुद्ध कॉलोनी थाने की पुलिस ने लड़की को जेल भेजा था. हंटर क्वीन (hunter queen) के नाम से इंस्टाग्राम चलने वाली लड़की का भी बाइक से स्टंट करने और हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने 37000 रुपए का चालान काट गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details