ETV Bharat / state

Patna Girls Bike Stunt: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुका स्टंट बाजो का कारनामा, देखिये VIDEO

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:38 PM IST

पटना पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी पटना के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का आतंक लगातार जारी है. ये बाइकर्स स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लड़के तो लड़के लड़कियां भी लगातार स्टंट दिखाती नजर आती हैं..

पटना बाइकर्स
पटना बाइकर्स

पटना बाइकर्स वीडियो

पटनाः स्मार्ट सिटी का दम भरने वाले और यातायात नियमों का पाठ पढ़ने वाले अधिकारीयों और कर्मियों को पटना बाइकर्स खुली चुनौती दे रहे हैं. उधर पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर करवाई की जा रही है. कई कैमरे भी लगाए गए हैं और ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. इसके बावजूद पटना के बाइकर्स गैंग बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna News: लहरिया कट बाइक चलाना हंटर क्वीन को पड़ा महंगा, पुलिस ने हैरान करने वाले खुलासे किए

मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट: हंटर क्वीन के बाद अब सानिया राइडर का एक विडियो वायरल हो रहा है. पिछले दिनों ही हंटर क्वीन के नाम से फेमस नाबालिग लड़की जो आए दिन पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट करती नजर आ रही थी, मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे 30 हजार रुपये के साथ 1 साल का रजिस्ट्रेशन भी खत्म किया गया. गाड़ी अभी तक गांधी मैदान थाने में पड़ी हुई है.

स्टंट करती लड़की
स्टंट करती लड़की

स्टंट करते लड़की का वीडियो आया सामनेः इसी कड़ी में दूसरा वीडियो भी सामने आया है जो बिना हेलमेट के दो लड़की आगे का चक्का उठाकर अपनी एक सहेली को पीछे बैठा कर गाड़ी चला रही है. वहां काफी संख्या में लोग भीड़ लगाकर देख भी रहे हैं. लड़की दोनों हाथ छोड़कर स्टंट करते नजर आ रही है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ट्रैफिक एडीजी ने कही कार्रवाई की बातः वहीं, ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा है कि अब इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और गाड़ियों को जब्त किया जाएगा. साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा इसको लेकर अब कठोर कदम उठाए जाएंगे.

"अब इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और गाड़ियों को जब्त किया जाएगा. साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा "- सुधांशु कुमार, एडीजी ट्रैफिक

नहीं लगी रफ़्तार पर लगाम : आपको बता दें कि पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं. अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन पुलिस के दावों के बीच रईस जादे महंगे गाड़ियों से स्टंट करते नजर आते हैं. लड़के तो लड़के लड़कियां भी पीछे नहीं है. मरीन ड्राइव स्टंट का अड्डा बन गया है. विभाग के कैमरे केवल फ़ाईन वसूलने के लिए हैं. जनवरी से जुलाई तक चार करोड़ के फाईन विभाग ने वसूले हैं, लेकिन रफ़्तार पर लगाम नहीं लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.