बिहार

bihar

Patna Crime : पटना में दो दिन से लापता व्यक्ति का मिला शव, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 6:56 PM IST

पटना के फ़ुलवारी शरीफ स्थित रामपुर में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर (protest after body found in Patna) प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा कि युवक दो दिन पहले सुबह टहलने के लिए निकला था. जिसके बाद से वह लापता चल रहा था. रविवार को उसका शव कुएं से बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. उनके इस प्रदर्शन से कुछ घंटों तक यातायात भी बाधित रही. बताया जा रहा कि दो दिन से लापता युवक का शव जिले के फरीदपुर स्थित कुएं से बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा था. उन्होंने सड़क जाम कर प्रशासन से हत्या का मामला दर्ज करने की और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े- Gang Rape In Patna: पटना में सब्जी लाने गई महिला से गैंग रेप, 6 युवकों ने मिलकर की दरिंदगी

दो दिन पहले सुबह टहलने निकला था: मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपुर फरीदपुर गांव निवासी दिनेश मोची के पुत्र कुंदन दो दिन पहले वह सुबह टहलने के लिए निकला था. ऐसे में दो दिन बाद उसका शव कुएं में उपलाता हुआ मिला. स्थानीय लोग जैसे ही कुएं के पास गए तो उन लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. इस बात की जानकारी लगते ही किसी ने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी. परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने शव को कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख आगजनी करते हुए शिवाला नौबतपुर सादिकपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

परिजनों को उचित मुआवजा देने का आदेश:वहीं, सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से हत्या का मामला दर्ज करने की और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना को लेकर फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने पटना डीएम सदर एसडीओ सदर एसपी फुलवारी शरीफ BDO को सूचना देकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आदेश दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर हथियारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है.

सड़क पर शव रख आगजनी: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन करते हुए आक्रोशितों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस संबंध में जानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया की दो दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला है. स्थानीय लोगो ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर मार्ग को जाम कर दिया था. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details