बिहार

bihar

Patna Crime: व्हाट्सएप चैटिंग कर शूटरों को बुलाया, पत्नी के आशिक प्रॉपर्टी डीलर का कराया मर्डर

By

Published : Jul 19, 2023, 6:47 PM IST

जमीन कारोबारी सुनील साह हत्याकांड एक युवक को गिरफ्तार किया है. जमीन कारोबारी का एक दुकानदार की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिससे नाराज होकर उसके पति ने अपराधियों की मदद से हत्या करवा दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

जमीन कारोबारी की हत्या का खुलासा
जमीन कारोबारी की हत्या का खुलासा

पटना: पटना के बिहटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्यामें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जमीन कारोबारी सुनील साव के हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पत्नी से जमीन कारोबारी का अवैध संबंध था. पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो देखकर पति ने शॉर्प शूटर अपराधियों से हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Patna Crime : घर के बाहर जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, हमले में नातिन भी घायल


अवैध संबंध में जमीन कारोबारी की हत्या: वहीं दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अमहरा गांव के रहने एक दुकानदार की पत्नी से जमीन कारोबारी का नाजायज संबंध था. पति के मना करने के बाद भी जमीन कारोबारी उसकी पत्नी से बात करता था. जिसका दुकानदार विरोध करता था. इसी बीच एक दिन पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो देखकर वह नाराज हो गया.

जमीन कारोबारी सुनील साव हत्याकांड:एएसपी ने कहा कि घटना के तीन दिन बीतने के बाद परिजन ने मृतक का मोबाइल पुलिस को हैंड ओवर किया. पुलिस मोबाइल में अश्लील वीडियो देखकर अनुसंधान में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार किया. अभी भी इस मामले में पुलिस शूटर की तालाश कर रही है. फिलहाल घटना को लेकर महिला से भी पूछताछ की गई है. महिला का पति ने पुलिस के सामने अपनी जुर्म स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि हमारी पत्नी के साथ इनका नाजायज संबंध था.

"जमीन कारोबारी का एक दुकानदार की पत्नी से अवैध संबंध था. जिससे नाराज होकर उसके पति ने अमहरा गांव में बीते 9 जुलाई को बाइक सवार चार अपराधियों ने जमीन कारोबारी सुनील साव की हत्या कर दी. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. शूटरों की तालाश की जा रही है." -अभिनव धीमन ,एएसपी दानापुर

व्हाट्सएप चैटिंग कर शूटरों को बुलाया: गिरफ्तार युवक ने बताया कि कई बार जमीन कारोबारी को मना किया था कि पत्नी से बात नहीं करें. लेकिन वह नहीं मान रहा था. अंत में हमने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. व्हाट्सएप चैटिंग के द्वारा शूटर को हायर किया. शूटर पटना, छपरा और आरा के रहने वाले थे. शूटरों को एक लाख रुपये पर बुलाया था. उसके बाद शूटरों को जमीन कारोबारी का लोकेशन दिया. जिसके बाद शूटर बाइक से आकर उनके दरवाजे पर पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details