बिहार

bihar

Patna Crime News: बिहटा में जमीन काटने का विरोध करने पर बालू माफिया ने ग्रामीणों पर चलायी थी गोली, पुलिस बल तैनात

By

Published : Jul 29, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 3:47 PM IST

बिहटा में बालू माफिया का खौफ है. बालू माफिया पथलौटीया गांव में जबरन ग्रामीणों की खेत को काटकर बालू निकाल रहे हैं. विरोध करने पर गोली चला देते हैं. आज बालू माफिया के द्वारा की गयी गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गये हैं. इलाके में तनाव व्याप्त है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बिहटा के पथलौटीया गांव में फायरिंग से एक ग्रामीण की मौत.
बिहटा के पथलौटीया गांव में फायरिंग से एक ग्रामीण की मौत.

बिहटा के पथलौटीया गांव में फायरिंग से एक ग्रामीण की मौत.

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में पथलौटीया गांव के सूर्य मंदिर पर शनिवार की सुबह गांव के लोग बैठे हुए थे. तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. गोली लगने से मंदिर पर बैठे एक युवक की मौत हो गई. 2 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. ग्रामीणों के अनुसार बालू माफिया ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा.

इसे भी पढ़ेंःTheft In Patna : रियल स्टेट कारोबारी के फ्लैट में चोरी, कैश सहित 50 लाख का सामान ले गए चोर

क्यों हुई गोलीबारीः पथलौटिया गांव में बालू माफिया अवैध रूप से बालू का खनन करते हैं. ग्रामीणों की जमीन पर जबरन बालू घाट बना दिया है. बालू माफिया द्वारा बंदूक के बल पर जमीन काटी जा रही थी. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे. विरोध करने पर बालू माफिया ने आधुनिक हथियारों से फायरिंग की. ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

बिहटा के पथलौटीया गांव में फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस.

"बालू माफिया के द्वारा जबरन गांव की जमीन को काटा जा रहा है. हमारी खेती की जमीन बर्बाद हो रही है. जिस जमीन पर हम लोग फसल उगाया करते थे उस पर बालू माफिया ने अपना कब्जा कर रखा है. इसी को लेकर हम लोग विरोध करते हैं तो गोली चलाना शुरू कर देते हैं."- ग्रामीण

रोते बिलखते परिजन.

ग्रामीणों ने पुलिस का किया विरोधः मृतक की पहचान रामविचार राय के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. हालांकि गांव में पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. लोगों का आरोप था कि घटना की सूचना के बाद काफी देर बाद पुलिस गांव पहुंची है.

बिहटा के पथलौटीया गांव का बालू घाट.


पुलिस कर रही छापेमारीः इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है. गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी की ले लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated :Jul 29, 2023, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details