बिहार

bihar

Patna Crime News: मनेर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, समर्थकों में आक्रोश

By

Published : Jun 8, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 9:30 AM IST

राजधानी पटना से सटे मनेर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक शख्स पर पहले भी कई बार जानलेवा हमला हुआ था. इस घटना के बाद उनके समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या
पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या

पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या

पटना:बिहार में बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. इस तरह से वो पुलिस को खुली चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं. इस बार भी राजधानी पटना से सटे मनेर थाना इलाके में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य को गोलियों से भून डाला. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मनेर थानाक्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार यादव पर हमला किया.

पढ़ें-Murder In Patna: अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के बेटे को गोलियों से भून डाला

पूर्व पंचायत समिति सदस्य को गोलियों से भूना: बताया जा रहा है कि ब्रह्मचारी के पकड़ा निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार यादव ब्रह्मचारी मोड़ के पास किसी काम से खड़े थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने अरुण पर लागातार फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर परिवार वाले शख्स को दानापुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे दलबल के साथ गांव में पहुंची और तनाव को देखते हुए वहां कैंप लगाया. मृतक अरुण कुमार के परिजनों ने ईंट-भट्ठे के भूमि की लीज के पुराने मामले को लेकर रामबाबू राय और उसके लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

मृतक ने पहले दी थी लिखित शिकायत: इधर मृतक के भाई देव कुमार सिंह ने कहा की मेरे भाई के ऊपर पहले भी कई बार जानलेवा हमला हो चुका था. जिसकी लिखित शिकायत हम सभी लोगों ने डीजीपी एसएसपी , डीएसपी और स्थानीय थानाध्यक्ष दी था लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आज एक बार फिर मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें उसकी मौत हो गई. हत्या रामबाबू और उसके परिवार के द्वारा किया गया है. इसलिए हम भी खून के बदले खून लेना चाहते हैं ताकि हमारा भी बदला पूरा हो सके. पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूमते रहे और मेरे भाई की हत्या कर दी गई.

"मेरे भाई के ऊपर पहले भी कई बार जानलेवा हमला हो चुका था. जिसकी लिखित शिकायत हम सभी लोगों ने डीजीपी एसएसपी , डीएसपी और स्थानीय थानाध्यक्ष दी था लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आज एक बार फिर मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें उसकी मौत हो गई. हत्या रामबाबू और उसके परिवार के द्वारा किया गया है. इसलिए हम भी खून के बदले खून लेना चाहते हैं ताकि हमारा भी बदला पूरा हो सके."- देव कुमार सिंह, मृतक का भाई

पूर्व के विवाद में हत्या: वहीं इस संबध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के ने देर रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ह. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है, मृतक के परिजनों के तरफ से कुछ नाम सामने आए हैं. जिसकी गिरफ्तारी और पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है. इसके अलावा बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

"मनेर थानाक्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के ने देर रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ह. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है, मृतक के परिजनों के तरफ से कुछ नाम सामने आए हैं."-राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, मनेर

Last Updated : Jun 8, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details