बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 193 नए संक्रमित मिले, घटते मामलों के बीच कल से जनता दरबार

कोरोना के कम होती संक्रमण दर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) लगाने जा रहे हैं. सोमवार को वे इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Feb 13, 2022, 10:32 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Update Of Bihar) अब थम चुकी है. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में काफी गिरावट होने के बाद अब यह 200 से भी नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश में इस दौरान महज 193 नए संक्रमित मिले हैं, और कोई मौत नहीं हुई है. इसी के साथ ही सूबे में कुल 1274 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार, शिक्षा-स्वास्थ्य सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे CM नीतीश

इस दौरान पटना में सबसे ज्यादा 41 नए मरीज मिले हैं, वहीं पूर्णिया में 8, रोहतास में 2, सहरसा में 10, समस्तीपुर में 13, वैशाली में 7, पश्चिम चंपारण में 6 मरीजों की पहचान हुई है. अररिया, अरवल, बांका, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, शेखपुरा, शिवहर में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं. बाकी जिलों में काफी कम मामले मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- 22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी

इधर, पटना के एम्स में रविवार को 3 नए मरीज भर्ती किए गए हैं. पांच मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. पटना एम्स कोरोना नोडल अफसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. 5 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. रविवार देर शाम तक आइसोलेशन वार्ड में कुल 32 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से जनता दरबार सोमवार से शुरू करेंगे. सोमवार कोमुख्यमंत्री का जनता दरबार (Janata Darbar of CM Nitish) आयोजित होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में सीएम लोगों की शिकायत सुनेंगे और उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे.

जनता दरबार में मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार लगेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details