बिहार

bihar

बिहार के 18 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित

By

Published : Feb 20, 2022, 3:49 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर को बिहार ने काफी हद तक शिकस्त (Third wave of Corona defeated in Bihar) दे दिया है. अब संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आ चुकी है. राज्य में 100 से भी कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राजधानी पटना संक्रमण के मामले में सबसे आगे है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर काफी हद तक कम हो चुकी है. राज्यभर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 98.44% तक पहुंच चुकी है. शनिवार को 71 संक्रमित मरीज पूरे बिहार में मिले हैं. राज्य के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 702 रह गई है. राज्य के 18 जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन 18 जिलों में पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. बता करें पटना की तो यहां अभी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. बावजूद इसके पटना संक्रमण के मामले में सभी जिलों में आगे है.


यह भी पढ़ें:बगहा में आदिवासियों के बीच बांटे जा रहे हैं कोरोना किट, आयुष मंत्रालय कर रहा है वितरण


पटना और गया में संक्रमण के रफ्तार में तेजी थी. लेकिन अब काबू में है. पटना में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि गया में सिर्फ दो संक्रमित मरीज मिले हैं. सहरसा में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी तेज है और वहां भी पटना के बराबर 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा और सीतामढ़ी जिले फिलहाल संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या में सबसे आगे पटना है, जहां 245 सक्रिय मरीज हैं, समस्तीपुर में 44 और सहरसा में 43, पूर्णिया में 39, और पश्चिम चंपारण में 30 सक्रिय मरीज हैं. राज्य की रिकवरी रेट 98.44% तक पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद से सरकार ने पाबंदियों में छूट दी है. स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है. हालांकि अभी इन जगहों पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश हैं.

यह भी पढ़ें:कोविड को लेकर पल्मोनरी विभाग IGIMS के नए भवन में शिफ्ट, कम हुआ संक्रमण का डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details