बिहार

bihar

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बायोमेट्रिक हाजिरी पर 2 महीने तक रोक, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

By

Published : Jun 13, 2022, 8:03 PM IST

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार गृह मंत्रालय ने कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी (Corona Guidelines in Bihar) की है. इसके मुताबिक सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों का बायोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. दो महीने तक ये नियम लागू रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बायोमेट्रिक हाजिरी पर 2 महीने तक रोक
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बायोमेट्रिक हाजिरी पर 2 महीने तक रोक

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (corona case in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना को लेकर गृह विभाग की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर रोक लगा दी गई है. यानी किसी भी सरकारी दफ्तर में बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं होगी. आदेश अगले दो महीनों तक लागू रहेगा. दो महीने के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए अगला निर्देश जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

दरअसल, बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. रविरार को 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 17 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को 44 मरीज सामने आए थे. बिहार राज्य में एक सप्ताह पहले यानी 5 जून को 11 मरीज संक्रमित पाए गए थे. इस राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 थी.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, हालांकि रविवार को आठ संक्रमित मरीज ही सामने आए. पटना में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 72 है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को राज्य में 10 नए मरीजों की पहचान हुई थी, जबकि उसके एक दिन पहले गुरुवार को 14 नए मरीज सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पिछले एक दो दिनों के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि जरूर हुई है लेकिन चिंता वाली बात नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. राज्य में लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है.

इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए गृह विभाग ने कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी पर 2 महीने तक की रोक लगा दी है. बायोमेट्रिक हाजिरी में मशीन पर या तो थंब इंप्रेशन से अटेंडेंस लगती है या फिर फेस डिटेक्ट करने पर उपस्थिति दर्ज होती है. दोनों ही दशाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सरकार ने अपने सभी दफ्तरों से बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details