बिहार

bihar

कांग्रेस का मोदी सरकार पर पोस्टर वार- 'सपने दिखाने वाली मोदी सरकार के अच्छे दिन में जनता बेहाल'

By

Published : May 16, 2022, 11:22 AM IST

Updated : May 16, 2022, 11:58 AM IST

बिहार में पोस्टर वार (Poster War In Bihar) की राजनीति कोई नई नहीं है. बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी रहती हैं. इस बार कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. खबर में पढ़ें क्या है कांग्रेस का पोस्टर वार...

congress
congress

पटनाः बिहार में पोस्टर वार कीराजनीति अक्सर हुई है.एक बार फिरराजधानी पटना में राजनीतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वार शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी (Congress Release Poster On Modi Government) ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मोदी सरकार के अच्छे दिन पर प्रहार किया गया है. ये पोस्टर कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा (Congress Leader Rajesh Kumar Mishra) ने लगवाया है. जिसमें ये दिखाने की केशिश की गई है कि सरकार जिसे अच्छे दिन कहती है, उसी अच्छे दिन में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में ब्रह्मर्षि वोट बैंक को लेकर सियासी संग्राम, RJD कार्यालय के बाहर लगाए गये पोस्टर

वर्तमान सरकार के अच्छे दिन पर तंज: इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने दिखाने की कोशिश की है कि मनमोहन सिंह के सरकार के समय में महंगाई क्या थी और आज महंगाई कितनी हो गई है. बेरोजगारी, महंगाई से लेकर डीजल पेट्रोल के मूल्य को अलग-अलग दिखाया गया है. साथी कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए वर्तमान सरकार के अच्छे दिन पर तंज कसा है. पोस्टर में साफ साफ लिखा गया है कि अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता का बुरा हाल कर दिया है.

'आम जनता पूरी तरह से त्रस्त': कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा ने इस पोस्टर को राजधानी पटना के कई जगहों पर लगवाया है. उनका कहना है कि जो लोग मनमोहन सिंह सरकार को बुरे दिन कहते हैं, वह बताएं कि उनका अच्छा दिन कैसा है. बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई इतनी है कि आम आदमी अपने खाने पीने का सामान भी महंगाई के कारण ठीक ढंग से नहीं खरीद पाता है. महंगाई बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है, जबकि आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है.

'जनता अब जानने लगी है कि उनके अच्छे दिन किसके लिए है. मोदी सरकार में अच्छे दिन पूजींपतियों के लिए ही है जबकि आम आदमी के लिए यह सरकार बुरे दिन दिखा रही है. पोस्टर के जरिए हम लोगों ने सब कुछ बताया है और जनता तक पहुंचकर मोदी सरकार की जो सच्चाई है, उसको बताएंगे. अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता का बुरा हाल कर दिया है'- राजेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस नेता

ये भी पढ़ेंःजेडीयू के 15 साल बेमिसाल पर आरजेडी का पोस्टर वार, कहा- पंद्रह साल जनता का हुआ बुरा हाल

कांग्रेस बताएगी मोदी सरकार के कारनामेः राजेश कुमार मिश्रा ने ये भी कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन से यात्रा कर आम लोगों से मिलकर मोदी सरकार के कारनामे को बताएंगे. बिहार कांग्रेस भी घर-घर जाकर मोदी सरकार की जनविरोधी नीति को बताएगी. जनता केंद्र की मोदी सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो गई है और समय आने पर जनता भी उन्हें इस अच्छे दिन के लिए जवाब देने को तैयार है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 16, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details