बिहार

bihar

'BJP के पास मुद्दा नहीं है तो अनर्गल बयानबाजी करते हैं'.. अजीत शर्मा का बयान

By

Published : Dec 12, 2022, 7:51 PM IST

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) की शुरुआत कल से हो रही है. सत्र शुरू होने से पहले बिहार में सियासत जारी है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Congress Leader Ajit Sharma Targeted BJP
Congress Leader Ajit Sharma Targeted BJP

कांग्रेस विधायक दल के नेता का बयान

पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session ) कल से शुरू हो रहा है और सत्र शुरू होने से पहले बिहार की सियासत गरमायी हुई है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान (Congress Leader Ajit Sharma Targeted BJP) दिया है. उन्होंने कहा है की बिहार में तीन महीना पहले महागठबंधन की सरकार बनी है और सरकार लगातार विकास के काम को बिहार में कर रही है. बीजेपी के लोगों के पास मुद्दा नहीं है तो अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें : 'प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रह जाएंगे नीतीश और उनके हाथ से बिहार भी निकल जाएगा'

सदन नहीं चलने देना चाहती है भाजपा:उन्होंने कहा की बीजेपी के नेता सिर्फ और सिर्फ बिहार को लेकर गलत बयानबाजी करते है. कल से सत्र है और आज से ही कई तरह की बात कर रहे हैं. हम जानते है की भाजपा ठीक से सदन को नहीं चलने देना चाहती है. जबकि इस बार सदन में जनहित से जुड़े कई मुद्दे पर सरकार निर्णय लेना चाहती है कई विकास के कार्य को लेकर भी सदन में चर्चा होनी है लेकिन भाजपा को इससे मतलब नहीं है. वो सिर्फ किसी न किसी तरह हंगामा खड़ा करना चाहती है. जनता जानती है कि वो कर क्या रहे हैं.

भाजपा ने पासी समाज को भड़काया:अजीत शर्मा ने कहा कुढ़नी में उपचुनाव हुआ. उसका रिजल्ट आया उसको लेकर भाजपा के लोग तरह तरह की बाते करते हैं. जबकि सच्चाई है की भाजपा ने इस उपचुनाव से पहले पासी समाज के लोगों को ताड़ी के बिक्री के मामले को लेकर भड़काया है. जबकि शराब बंदी के समय भाजपा साथ थी और ताड़ी को लेकर भी कुछ इस तरह का ही प्रस्ताव था कि उसपर भी प्रतिबंध रहेगा. उस समय भाजपा को ताड़ी में अल्कोहल नजर आता था और आज ताड़ी ठीक लग रहा है तो बीजेपी ने उपचुनाव के समय में पासी समाज को भड़का कर वोट लेने का काम किया जबकि जनता ने महागठबंधन को वोट किया है.

"बीजेपी जानबूझकर कुछ से कुछ करके वोट लिया है जो की ठीक नही है. बिहार में शराबबंदी बहुत अच्छी बात है और हम तो अभी भी कहते है की सरकार के अधिकारी इसे कड़ाई से लागू करे. ताड़ी से प्रतिबंध लगाना ठीक नही होगा लेकिन लोग नीरा का सेवन करे जिसको लेकर सरकार भी पासी समाज को आर्थिक मदद कर रहा है." :-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details