बिहार

bihar

Bihar MLC Election: कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की जारी की सूची, कहा- अगली लिस्ट भी जल्द आएगी

By

Published : Mar 5, 2022, 8:48 PM IST

बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है. फिलहाल 8 लोगों के नामों पर मुहर लगी है. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार विधान सभा
बिहार विधान सभा

पटना: कांग्रेस ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर अपने 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (Congress announced names of candidates for Bihar MLC elections) कर दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर की हुई सूची को सार्वजनिक किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की सूची आलाकमान को भेज दी थी. सोनिया गांधी के निर्देश के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने फिलहाल 8 उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगा दी है, उन्होंने कहा कि और शेष उम्मीदवारों की सूची भी कांग्रेस 1 से 2 दिन में जारी कर देगी.

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: RJD ने कहा- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार, BJP ने बताया राजद की पिछलग्गू

ये हैं 8 उम्मीदवारः सूची के मुताबिक कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सिवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह कांग्रेस के विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे.

राजेश राठौर ने कहा कि और अन्य नामों को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को सूची भेज दी है. जल्द ही इस सूची पर भी आलाकमान का हस्ताक्षर होने की संभावना है. वैसे जिन लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी बनाना चाहती है, उन लोगों को अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए भी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बात कह दी है. एक सवाल का जवाब देते हुए राजेश राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. कांग्रेस बिहार के सभी 24 सीटों पर परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details