बिहार

bihar

'हम तो काम करने वाले लोग हैं.. ई सब पर ध्यान ही नहीं देते', RJD के रिपोर्ट कार्ड पर बोले CM नीतीश

By

Published : Jun 4, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 1:48 PM IST

भले ही महागठबंधन की ओर से संपूर्ण क्रांति दिवस पर 5 जून को नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Nitish Government Report Card) पेश किया जा रहा हो लेकिन सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'हम इन सब चीजों पर ध्यान ही नहीं देते हैं.'

आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया
आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) संपूर्ण क्रांति दिवस पर रिपोर्ट कार्ड के जरिए राज्य सरकार को उसके किए गए वादे की याद दिलाएंगे. वहीं, आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार को बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ (Assembly Centenary Memorial Pillar) का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो काम करने वाले लोग हैं. साल 2005 से लगातार काम ही कर रहे हैं. जिसको जो बोलना है, अपना बोलते रहें.

ये भी पढ़ें: संपूर्ण क्रांति दिवस पर पेश करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड, याद दिलाएंगे किए वादे: तेजस्वी यादव

"छोड़िये ना, आप लोग पब्लिसिटी दीजिएगा. जो मन करे. हमलोग तो काम करने वाले हैं. हम कोई प्रचार नहीं करते हैं. हम तो काम ही न करते रहते हैं. क्या काम हुआ है, समझ लीजिए. 2005 से जब हमलोगों को मौका मिला है काम करने का नवंबर में, तब से कितना काम हुआ है उसको देख लीजिए ना. पहले क्या था अब क्या है, इसलिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया: नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारा इन सब चीजों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है. कोई भी पार्टी किसी को कुछ भी बोलने का अधिकार है, बोलते रहिए. हमको इससे कोई मतलब नहीं लेकिन सही मायने में बिहार में क्या किया गया और कितना काम किया गया है, इतने सालों में आप लोग (पत्रकार) देखियेगा नहीं, बताइयेगा नहीं तो कैसे लोगों को पता चलेगा.'

शताब्दी स्मृति स्तंभ का निरीक्षण करते सीएम

क्या कहा था तेजस्वी ने?: शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था,'संपूर्ण क्रांति दिवस पर रिपोर्ट कार्ड को प्रस्तुत किया जाएगा और उसमें सरकार को उसके किए गए वादों की याद दिलाई जाएगी. डाटा के साथ सच्चाई को सामने रखा जाएगा. सत्ता दल में बैठे लोग के झूठ का पर्दाफाश तो हमने किया ही है. सदन में इनके पास जवाब नहीं रहता है. जितने भी वादे इन्होंने किए थे, 19 लाख बेरोजगारी का जो सवाल था. 2 साल गुजरने को है, कितने लाख को रोजगार मिली? सरकार केवल इसी का जवाब दे दे. अन्य तो बहुत सारी चीजें हैं.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 4, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details