बिहार

bihar

Bihar Politics: अचानक लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश, नहीं हो पाई मुलाकात.. तेजस्वी से की भेंट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 1:36 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए. जहां उन्होंने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. हालांकि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से उनकी भेंट नहीं हो पाई.

लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हालांकि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे. हालांकि दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि जिस वक्त सीएम वहां गए तभी लालू घर पर मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'सीट शेयरिंग की समस्या तो NDA में है, जहां एक जगह के लिए परिवार के दो सदस्यों में जंग'

अचानक लालू से मिलने पहुंचे नीतीश: बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए. हालांकि लालू घर पर मौजूद नहीं थे, जिस वजह से उनसे उनकी भेंट नहीं हो पाई. घर में मौजूद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई.

महिला आरक्षण के बाद पहली बार मुलाकात:हालांकि लालू यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पहली बार सीएम उनसे मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे. महिला आरक्षण बिल को वैसे तो दोनों दलों ने समर्थन दिया है लेकिन दोनों ने ओबीसी के लिए आरक्षण के अंदर आरक्षण की मांग की है. हालांकि फिलहाल केंद्र सरकार ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है.

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की कोशिश: आपको बताएं कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद जब पिछले दिनों गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग हुई थी, तब सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई थी. इस बीच गठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद की भी खबरें आ रही हैं. हालांकि खुलकर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और जेडीयू भी चाहते हैं कि अगली बैठक से पहले फॉर्मूले पर सहमति बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details