बिहार

bihar

Bihar Politics: 'देश का PM कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', CM की मौजूदगी में JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

By

Published : May 28, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:09 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां पार्टी की बैठक चल रही थी. उसमें भाग लिया और जदयू कार्यकर्ता से बातचीत की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सीएम के समक्ष देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम नीतीश पहुंचे जेडीयू दफ्तर

पटनाःबिहार की राजधानी पटना स्थित जेडीयू के पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को आगमन हुआ. यहां उन्होंने पार्टी की बैठक में भाग ली. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के जिला प्रभारियों की बैठक थी. मुख्यमंत्री भी इस बैठक में पहुंचकर जदयू के नेताओं से बात की है. नीतीश कुमार के कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का जमकर नारा लगाया.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity : विपक्षी एकजुटता को लेकर बैठक के प्रयास में नीतीश कुमार, BJP कर रही तंज

'देश का पीएम नीतीश कुमार जैसा हो' के लगे नारे: विभिन्न जिलों से आए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने जमकर मुख्यमंत्री के समक्ष ही नारे लगाए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विभिन्न जिलों के पदाधिकारी और प्रभारी मौजूद थे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री खुद बैठक में आए और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. पार्टी के नेताओं से संगठन को लेकर चर्चा भी की गई.

"विभिन्न जिलों के पदाधिकारी और प्रभारी मौजूद थे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री खुद बैठक में आए और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. पार्टी के नेताओं से संगठन को लेकर चर्चा भी की गई. हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार के लिए किया है, जो जनता देख रही है. कोई कुछ बोले बिहार का विकास जिसने किया है. जनता उसके साथ है" -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ: जब उमेश कुशवाहा से पूछा गया की बीजेपी 30 मई से 30जून तक घर-घर जाकर पीएम मोदी के कार्यों के बारे में जनता को बताएगी तो उन्होंने कहा कि काम हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार के लिए किया है, जो जनता देख रही है. कोई कुछ बोले बिहार का विकास जिसने किया है. जनता उसके साथ है. उन्होंने कहा कि मोनाजिर हसन हमारे पार्टी में नहीं थे. वो कहीं जाएं कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो जदयू पार्टी से फिलहाल जुड़े हुए ही नहीं थे, तो उनके बारे में हम क्या बात करें.

Last Updated :May 29, 2023, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details