बिहार

bihar

Bihar Politics : महागठबंधन में साइड लाइन किए जा रहे नीतीश कुमार : आरके सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 4:16 PM IST

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में नीतीश को साइडलाइन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी के बीच मित्रता गहरी हो रही है. लालू उन्हें चंपारण मीट बनाना भी सिखा रहे हैं. आखिर आरके सिंह को अचानक से नीतीश से हमदर्दी कैसे होने लगी? पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का नीतीश पर बयान

पटना : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की I.N.D.I.A में स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश को INDI अलायंस में साइ़डलाइन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच नजदीकि भी बढ़ती जा रही है. नीतीश को महागठबंधन में ठगा जा रहा है. पहले कहा गया था कि उन्हें INDIA गठबंधन में संयोजक का पद मिलेगा लेकिन आज तक उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'कहा जा रहा है कि मैं राज्यपाल बनने जा रहा हूं...मैं आरा से चुनाव लड़ूंगा'- आरके सिंह

"पहले बात थी की नीतीश संयोजक बनेंगे. फिर बात हुई कि कन्वीनर नहीं बनेगें. फिर ये हुआ कि चार-चार कन्वीनर बनेंगे. नीतीश को महागठबंधन में साइडलाइन किया जा रहा है. ऐसा हमें लग रहा है. राजद और कांग्रेस में काफी मित्रता बढ़ गई है. अब तो चंपारण मीट बनाना भी सिखाया जा रहा है." - आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश की बढ़ रही बीजेपी से नजदीकियां ? : बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही हैं. नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में भी शामिल हुए. उनको लेकर भाजपा नेताओं के सुर भी बदल रहे हैं. भाजपा के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार माल्यार्पण करने पहुंचे. दीनदयाल उपाध्याय के बहाने नीतीश बीजेपी के करीब आना चाहते हैं. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद से भाजपा नेताओं के सुर भी बदल गए हैं.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नीतीश


नीतीश पर भाजपा का रुख नरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आए थे अमित शाह के बयान में भी तल्खी नहीं लिखी थी. भाजपा के दूसरे नेताओं का भी नीतीश कुमार को लेकर रुख नरम है. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लगातार 2015 से 2023 तक पटना में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए हैं. 2023 में भी वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा वे 2015 से 2022 तक प्रत्येक वर्ष राजस्थान के धनकिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर भी श्रद्धांजलि देने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details