बिहार

bihar

नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन, सभी आला अधिकारी रहे मौजूद

By

Published : Sep 24, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 12:14 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गृह विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस योजना की कुल लागत 237.881 करोड़ रुपये है. जहां वे अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किए.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पटना: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) शुक्रवार को गृह विभाग की कई योजनाओं (Schemes Of Home Department) का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल लागत 237.881 करोड़ रुपये है. जिसमें 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाइन, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा समेत कुल 94 नवनिर्मित पुलिस भवन सम्मिलित हैं.

इसे भी पढ़ें:खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने अवैध खनन को रोकने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने 149.96 करोड़ की लागत से बनने वाले 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया है. बता दें कि बिहार सरकार आधुनिक ढंग से थाना भवनों का निर्माण करा रही है. जिससे पुलिस को अपना कार्य करने में सहूलियत होगी. केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा का उद्घाटन होने से पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित भी आसानी से किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:25 सितंबर को दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, ये है वजह

बता दें कि उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने अपने सीएम आवास स्थित कार्यालय संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है. इस कार्यक्रम में सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. थाना भवन, पुलिस लाइन सहित सभी नवनिर्मित भवनों का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के माध्यम से किया गया है.

Last Updated :Sep 24, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details