बिहार

bihar

अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, मंत्री मदन सहनी और विजेंद्र यादव मिले अनुपस्थित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 2:35 PM IST

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए. हालांकि सीएम बहुत ज्यादा देर तक नहीं रुके, लेकिन इस दौरान मंत्रियों के जनता दरबार कार्यक्रम में जाकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश
अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश

देखें वीडियो

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने गुरूवार को अचानक जेडीयू कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अनुपस्थित मिले. हालांकि कुछ देर बाद ही मदन सहनी कार्यालय पहुंच गए थे. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद थीं.

जनसुनवाई कार्यक्रम का सीएम ने लिया जायजा:मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम वाले हॉल में जाकर क्या-कुछ चल रहा है इसकी जानकारी ली और मंत्री शीला मंडल से बातचीत भी की. पार्टी कार्यालय के जनसुनवाई कार्यक्रम में केवल शीला मंडल मौजूद थीं. शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई खास जानकारी नहीं ली, लेकिन कुछ लोग कार्यालय अभी तक नहीं आए हैं, जिसको लेकर हमने उन्हें बताया कि और भी लोग आ रहे हैं.

"मुख्यमंत्री परिवार के हेड हैं, पार्टी कार्यालय में सबकुछ देखने आए थे. कुछ खास जानकारी नहीं ली, बस मुझसे पूछा कि आए हुए हैं. मैनें बोला, हां आएं हुए हैं."- शीला मंडल, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री मदन सहनी ने क्या कहा?: इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इसलिए आते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि कौन अनुपस्थित है. इससे सब लोग सचेत हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज उनको भी आने में कुछ देर हो गई थी. लेकिन निकलते वक्त सीएम ने उन्हें देख लिया. उन्होंने कहा कि आगे से वे समय पर ही आएंगे.

"पार्टी कार्यालय में हमेशा आते हैं. कभी सचिवालय भी चले जाते हैं. ये तो खुशी की बात है कि वो जायजा ले रहे हैं. अन्य लोग इससे सचेत हो जाएंगे, जो देर या नहीं रहते हैं वो पकड़े जाएंगे. जैसे हम भी आएं हैं तो मुख्यमंत्री जी बाहर निकल रहे थे. मुलाकात नहीं हुई लेकिन उन्होंने देखा कि हम आए हुए हैं." - मदन सहनी, मंत्री, बिहार सरकार

'बिना सूचना दिए आए सीएम': वहीं इस बाबत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी तरह की सूचना के पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय में क्या-कुछ चल रहा है, उसकी जानकारी ली है. जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्रियों के पहुंचने के बारे में भी जानकारी ली. उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री तो आते ही रहते हैं. उनके आने से पार्टी कार्यकर्ता में उत्साह बढ़ता है.

"सीएम एट रैंडम आए हैं. पार्टी कार्यालय में क्या चल रहा है, इसका हाल-चाल पूछा. हमारे मंत्री जो सप्ताह में जनसुनवाई करते हैं, उनकी भी जानकारी ली. परिवहन मंत्री शीला मंडल से बात की और जो मंत्री नहीं आए हुए थे, उनके बारे में भी जानकारी ली."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह के चैंबर में भी गए सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चेंबर में भी गए थे. हालांकि मुख्यमंत्री का चैंबर भी वहीं है. लेकिन ललन सिंह इन दिनों संसद सत्र चल रहा है इसलिए दिल्ली में है. ऐसे में पार्टी कार्यालय में बहुत देर तक मुख्यमंत्री नहीं रुके, लेकिन उनके अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचने के कारण अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः

CM Nitish Kumar: अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, विभाग में मची अफरा-तफरी

Effect of Nitish Kumar Inspection: मंत्री हो या अधिकारी और कर्मचारी, ऑन टाइम आने लगे हैं ऑफिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details