पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने गुरूवार को अचानक जेडीयू कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अनुपस्थित मिले. हालांकि कुछ देर बाद ही मदन सहनी कार्यालय पहुंच गए थे. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद थीं.
जनसुनवाई कार्यक्रम का सीएम ने लिया जायजा:मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम वाले हॉल में जाकर क्या-कुछ चल रहा है इसकी जानकारी ली और मंत्री शीला मंडल से बातचीत भी की. पार्टी कार्यालय के जनसुनवाई कार्यक्रम में केवल शीला मंडल मौजूद थीं. शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई खास जानकारी नहीं ली, लेकिन कुछ लोग कार्यालय अभी तक नहीं आए हैं, जिसको लेकर हमने उन्हें बताया कि और भी लोग आ रहे हैं.
"मुख्यमंत्री परिवार के हेड हैं, पार्टी कार्यालय में सबकुछ देखने आए थे. कुछ खास जानकारी नहीं ली, बस मुझसे पूछा कि आए हुए हैं. मैनें बोला, हां आएं हुए हैं."- शीला मंडल, मंत्री, बिहार सरकार
मंत्री मदन सहनी ने क्या कहा?: इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इसलिए आते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि कौन अनुपस्थित है. इससे सब लोग सचेत हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज उनको भी आने में कुछ देर हो गई थी. लेकिन निकलते वक्त सीएम ने उन्हें देख लिया. उन्होंने कहा कि आगे से वे समय पर ही आएंगे.
"पार्टी कार्यालय में हमेशा आते हैं. कभी सचिवालय भी चले जाते हैं. ये तो खुशी की बात है कि वो जायजा ले रहे हैं. अन्य लोग इससे सचेत हो जाएंगे, जो देर या नहीं रहते हैं वो पकड़े जाएंगे. जैसे हम भी आएं हैं तो मुख्यमंत्री जी बाहर निकल रहे थे. मुलाकात नहीं हुई लेकिन उन्होंने देखा कि हम आए हुए हैं." - मदन सहनी, मंत्री, बिहार सरकार