बिहार

bihar

CM नीतीश ने मनीष नरवाल-सिंहराज अधाना को दी बधाई, बोले- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'

By

Published : Sep 4, 2021, 12:44 PM IST

भारत के मनीष नरवाल ने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता. वहीं सिंहराज अधाना को रजत पदक मिला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दोनों को जीत के लिए हार्दिक शुभकामाएं एवं बधाई दी है.

shooter manish narwal
shooter manish narwal

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 इवेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर मनीष नरवाल (Shooter Manish Narwal) और रजत पदक जीतने पर सिंहराज अधाना (Shooter Singhraj Adhana) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. सीएम ने कहा कि 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें-Tokyo Paralympics : मेडल जीतने के लिए भारत के पदकवीरों ने लगाई ऐसी छलांग

साथ ही सीएम ने कहा कि मनीष नरवाल की कड़ी मेहनत,जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसपर पूरा देश आज गौरान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुचें और देश का नाम रौशन करते रहें,ऐसी मेरी कामना है.वहीं सीएम ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 इवेंट में भारत के लिए रजत पदक जीतने पर सिंहराज सिंह अधाना को भी बधाई दी है.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने देश का मान बढ़ाया है. मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है.

ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं. क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा (Women's 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल (Men's Javelin Throw F64) ने स्वर्ण पदक दिलाया था.

यह भी पढ़ें-Tokyo Paralympics : हरियाणा के सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, खुशी से झूम उठा गांव

यह भी पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल के घर में जश्न, मां ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details