बिहार

bihar

BJP के 'मीडिया मैनेजमेंट' पर नीतीश का तंज- 'वो कहते हैं कि इसी को छापो.. तो लिखना पड़ता है'

By

Published : Dec 11, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:16 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों से जबदस्ती अपने पक्ष की खबरों को प्रकाशित कराया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम नीतीश ने देश में मीडिय स्वतंत्रता पर उठाया सवाल

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भाजपा पर मीडियो को मैनेज करने का आरोप लगाया है."पत्रकारों को अपना अधिकार है अपनी बात रखने का. लेकिन करने देता है उनको, जबदस्ती कहता है यही छापो यही लिखो. सब चीज रिकार्डेड रहता है कल होकर जब इनका राज खत्म हो जाएगा तो सब चला देंगे.'' ये बातें उन्होंने पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू के खुला अधिवेशन के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा.

ये भी पढ़ें-नीतीश के 'विपक्षी एकता' पर BJP का निशाना, बोली RJD- 'राजद ने संकल्प लिया है तो आगे बढ़ाना है'

"पत्रकारों को अपना अधिकार है अपनी बात रखने का. लेकिन करने देता है उनको, जबदस्ती कहता है यही छापो, यही लिखो. सब चीज रिकार्डेड रहता है. कल को जब इनका राज खत्म हो जाएगा तो सब चला देंगे.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

भाजपा पर तंज उन लोगों की बात छोड़ दीजिएःभाजपा पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों की बात छोड़ दीजिए. हम लोग तो सारा काम करते रहते हैं. सब लोगों को मालूम है जब से हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका है, शुरू से ही हम लोग काम कर रहे हैं.

पहले बीच में लड़कियां पढ़ाई बीच में छोड़ देती थींःबिहार में पहले कक्षा पांच के बाद बड़ी संख्या में लड़कियां स्कूल छोड़ देती थीं. कौन नहीं पढ़ रहे थे. हमलोगों ने इस पर ध्यान दिया तो पता चला कि दलित और मुस्लिम समाज की लड़कियां हैं. इस पर काम किया गया. प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए गये. देखिए कैसे तस्वीर बदली है. स्कूल छोड़ने वालों की संख्या में काफी गिरावट हुआ है.

ये भी पढ़ें-'कुढ़नी की जनता ने जिनका ताज छीन लिया.. उनकी ताजपोशी बेईमानी है', ललन सिंह पर BJP का तंज

Last Updated :Dec 11, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details