बिहार

bihar

बिहार सरकार का फैसला, बच्चों को स्थानीय भाषा में मिलेगी शिक्षा

By

Published : Mar 3, 2021, 8:15 PM IST

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बिहार सरकार चिंतित है. हम स्कूलों में बच्चों को स्थानीय भाषा में पढ़ाना चाहते हैं. इस संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जा चुका है. स्कूली बच्चे अपने-अपने इलाके के स्थानीय भाषा में ही अध्ययन करेंगे.

vijay chaudhari
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

पटना:बिहार सरकार की ओर से बुधवार को शिक्षा विभाग का बजट पेश किया गया. विपक्ष ने जहां बजट को खारिज किया वहीं सत्तापक्ष के लोग बजट की तारीफ करते दिखे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बजट के जरिए क्रांतिकारी परिवर्तन की बात कही.

यह भी पढ़ें-'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार

स्कूली बच्चे स्थानीय भाषा में लेंगे शिक्षा
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बिहार सरकार चिंतित है. हम स्कूलों में बच्चों को स्थानीय भाषा में पढ़ाना चाहते हैं. इस संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जा चुका है. स्कूली बच्चे अपने-अपने इलाके के स्थानीय भाषा में ही अध्ययन करेंगे.

देखें रिपोर्ट

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि सरकार दावे तो बहुत करती है, लेकिन उसको मूर्तरूप नहीं दिया जा सका है. स्थानीय भाषा में पढ़ाना स्वागत योग्य कदम है, लेकिन यह लागू हो पाएगा इसका हमें भरोसा नहीं है. राजद प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा है कि सरकार शिक्षा को लेकर लंबे चौड़े दावे करती है. शिक्षा मंत्री ने सदन में भाषण भी दिया, लेकिन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details