बिहार

bihar

पटना: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान, 9 अवैध कारतूस बरामद

By

Published : Dec 19, 2020, 8:02 PM IST

पटना में चेकिंग अभियान के दौरान 65 वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 6 अवैध हथियार बरामद किया गया.

Checking campaign in patna
Checking campaign in patna

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के दिए गए निर्देश के आलोक में 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सभी प्रकार के संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच शालीनता पूर्वक की गयी.

सघन वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुल 65 वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 67 चोरी और लूटे गए वाहन पकड़े गए हैं. साथ ही 6 अवैध हथियार बरामद किया गया है. इस अभियान में सभी थाना अध्यक्ष, अंचल निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसका अनुश्रवण संबंधित पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया.

अवैध कारतूस बरामद
जांच के दौरान 9 अवैध कारतूस बरामद किया गया. वहीं 3570 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 159 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. साथ ही 92 हजार 500 रुपये नगद बरामद किये गये हैं.

पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले के एसपी को विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग और अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को 4 घंटे के अंदर काफी संख्या में अपराधी, वाहन, शराब, हथियार और मादक पदार्थ पकड़े गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details