बिहार

bihar

पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वाला रथ रवाना, पशुपालन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : Apr 5, 2020, 12:48 PM IST

बेसहारा पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वाले रथ को कृषि मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कहा कि असहाय व बेसहारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग के तरफ से प्रतिदिन रवाना कराया जाएगा.

minister
minister

गया: बिहार सरकार के कृषि और पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने रविवार को सर्किट हाउस से बेसहारा पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वाले रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन मत्स्य और पशुपालन विभाग की ओर से रवाना किया गया.

बेसहारा पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वाले रथ रवाना
इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. गया में बड़ी संख्या में बेसहारा व असहाय पशुओं के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि गया जिले में लगभग 40 से 50 जगहों पर बेसहारा पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेसहारा पशुओं के लिए चाराे की व्यवस्था
वहीं, उन्होंने कहा कि सुबह में 9 से 12 बजे तक और शाम में 3 से 6 बजे तक पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है, ताकि प्रतिदिन बेसहारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details