बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार आई केंद्रीय टीम लौटी दिल्ली, कई विभागों ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

बिहार में बाढ़ ग्रसित इलाकों में नुकसान का आंकलन करने आई केंद्रीय टीम वापस दिल्ली लौट गई. इस दौरान बिहार के कई विभागों ने टीम को अपनी क्षति आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत की.

दिल्ली वापस लौटी केंद्रीय टीम

By

Published : Oct 6, 2019, 9:14 PM IST

पटना: बिहार के बाढ़ ग्रसित इलाकों में हुई क्षति का निरीक्षण करने आयी केंद्रीय टीम रविवार को वापस दिल्ली लौट गई. दो दिवसीय दौरे पर बिहार आई टीम के समक्ष राज्य के कई विभागों ने भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.

बिहार में आई जलप्रलय के बाद केंद्र से एक टीम प्रदेश में भेजी गई थी. इस टीम ने राज्य में आई आपदा का मुआयना किया है. टीम के सभी सदस्यों ने एक रिपोर्ट तैयार की है. वहीं, केंद्रीय टीम के समक्ष आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित कई विभागों ने क्षति का आकलन प्रस्तुत किया.

दिल्ली वापस लौटी केंद्रीय टीम

नहीं दी जानकारी...
टीम के समक्ष आपदा प्रबंधन विभाग और नगर विकास विभाग ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. इस प्रेजेंटेशन में बाढ़ राहत कार्यों के बारे में भी टीम को अवगत कराया गया. वहीं, केंद्रीय टीम के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बात नहीं की. दूसरी ओर अधिकारियों ने भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details