बिहार

bihar

VIDEO: पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने का CCTV फुटेज आया सामने

By

Published : Dec 14, 2022, 7:42 PM IST

पटना के फुलवारी (criminal shot three people in patna) में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

property dealer shot dead in Patna
property dealer shot dead in Patna

पटना में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों (Crime In Patna) के हौसले किस कदर बुलंद है इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.फुलवारी में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में परिवार के तीनों सदस्य अपराधियों से बचते और भागते नजर आ रहे हैं. (CCTV footage of property dealer shot dead)

पढ़ें- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल

फुलवारी फायरिंग का वीडियो आया सामने: सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पटना के फुलवारी शरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक एक कॉलोनी सबजपुरा में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा खुदको बचाने की कोशिश कर रहा है. उसके घर में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने उसे टारगेट किया. अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर मंटू शर्मा को मौत के घाट उतार दिया गया.

प्रॉपटी डीलर को अपराधियों ने बनाया निशाना: सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग प्रॉपटी डीलर को मारने के इरादे से पहुंचे थे. इस वीडियो में कुल 6 लोग नजर आ रहे हैं. मंटू शर्मा, उनके पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू खुद को बचाने की कोशिश में इधर से उधर भाग रहे हैं. वहीं तीन लोग हाथों में पिस्तौल लेकर उन्हें शूट करने की कोशिश करते साफ देखे जा सकते हैं.

डीलर की मौत..भाई और पिता अस्पताल में: वहीं गोलीबारी में मंटू के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गए. परिजनों ने तीनों को पटना के पास अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पिता और छोटे भाई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही जांच:बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोलीबारी कर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से छलनी करने की घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ जानीपुर बेऊर खगौल समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पटना के विक्रम के गंगा चक के मूल निवासी और सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी सुधीर शर्मा फुलवारी शरीफ खगौल मुख्य मार्ग किनारे बीएमपी 16 के सामने न्यू सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाए हुए हैं.। सुधीर शर्मा का बड़ा बेटा मंटू शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. वहीं सिटी एसपी ने राजेश कुमार ने बताया कि गोली बारी की घटना हुई है. एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच चल रही है.

"कल रात 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया था. मंटू को अपराधियों ने निशाना बनाया. मंटू पर फायरिंग की गई थी. तीन लोग घर में घुसे थे. पिता और भाई को भी गोली लगी थी."-राजेश कुमार, सिटी एसपी पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details