बिहार

bihar

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैट ने महिलाओं को किया सम्मानित, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने 75 महिलाओं को दिया अवार्ड

By

Published : Mar 7, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 11:04 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना के बीआईए हॉल में कैट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन (CAIT Honoured Women On International Womens Day) किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने 75 महिलाओं को सम्मानित किया. पढ़िये पूरी खबर.

कैट की ओर से विशिष्ट महिला सम्मान
कैट की ओर से विशिष्ट महिला सम्मान

पटना:कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के पूर्व संध्या पर पटना के बीआईए हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में महिलाएं किसानी से लिख रहीं नई इबारत, 'आत्मा' से जुड़कर बनी आत्मनिर्भर

कई क्षेत्र में काम करने वालों को किया गया सम्मानित: इस कार्यक्रम में डॉक्टर, उद्यमी, सामाजिक, राजनितिक, पत्रकार, वार्ड पार्षद, लेखक,सरोद वादक और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के सम्मान में कहा कि सरकार ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बना कर जो सम्मान दिया है, वह उनका नहीं बिहार की सभी महिलाओं का सम्मान है.

डिप्टी सीएम ने मोदी और नीतीश की तारीफ की: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार में नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर जो काम किया है, वह पूरा विश्व जानता है. उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बड़े भाई समान मुख्यमंत्री के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में आ कर वे 75 विभिन्न क्षेत्रों से आईं हुईं महिलाओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

पूरे देश में आयोजित किया गया सम्मान समारोह: बता दें कि कैट के द्वारा पूरे देश में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों में भी सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया गया. वहीं, मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है.

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी. वहीं, कैट के महासचिव कमल नोपानी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है. कैट के द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है, जिससे महिलाओं के मनोबल में वृद्धि होगी, कैट के लिए यह गौरव की बात है.

'बिहार में मेरे बड़े भाई माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने महिलाओं पर जो काम किया है वह काफी सराहनीय है.'-रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

महिलाओं को आगे बढ़ने की जरूरत: पटना वार्ड नंबर 31 की वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने कहा कि उनलोगों को अच्छे कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया और इसी तरह वे लोग लगातार अच्छे कार्य समाज के लिए करते रहेंगे. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता रिचा राजपूत ने कहा कि महिलाएं अभी भी काफी पीछे हैं, जिसके कारण महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं को यह एहसास कराने के लिए कि तुम अभी भी काफी पीछे हो. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए उन महिलाओं को सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

75 महिलाओं को किया गया सम्मानित: जो महिलाएं गांव में रहकर आज भी आधुनिकता से काफी पीछे हैं और अपने परिवार को अच्छी तरह चला रही है. कहीं ना कहीं वे सभी महिला सम्मान की भागीदार हैं. वहीं, टाइप के अध्यक्ष अशोक सुनार ने कहा कि महिला दिवस के पूर्व संध्या पर दिल्ली में केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया है. सोमवार को पटना में लगभग कई क्षेत्रों से आए 75 महिलाओं को कैट के द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढे़ं-तबस्सुम ने 29 राज्यों में साइकिल से यात्रा कर महिलाओं को किया जागरूक, नहीं की लोगों के विरोध की परवाह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 7, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details