बिहार

bihar

ईटीवी भारत की खबर का असर: पथ निर्माण विभाग ने पुल की रेलिंग की कराई मरम्मत

By

Published : Dec 7, 2020, 10:50 PM IST

मसौढ़ी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पथ निर्माण विभाग और पुल निगम ने क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मती कर दी है.

Patna
पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त

पटना:मसौढ़ी में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. पटना के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमड़ीचक के पास पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी. ईटीवी पर खबर चलने के बाद आनन-फानन में पथ निर्माण विभाग और पुल निगम ने उस रेलिंग को मरम्मती करा दिया है.

पुल का रेलिंग हुई मरम्मत
बता दें कि पटना के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मसौढ़ी के दमड़ीचक के पास पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया था. एक तरफ जहां पैदल चलने वाले और वाहनों को ही आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोग दहशत से पुल पार कर रहे थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पथ निर्माण विभाग एवं पुल निगम द्वारा आनन-फानन में उस रेलिंग की मरम्मती करा दी है.

पुल की रेलिंग की मरम्मत

लोगों ने ईटीवी भारत के कार्यों को सराहा

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के कार्यों को सराहा है. कई जगहों पर अन्य कमी को पूरा करने के लिए सरकार से मांग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details