पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं पीटी प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि में एक बार फिर से परिवर्तन (BPSC 67th PT Exam 2022 Date) कर दिया है. आयोग की ओर से संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी दी. अब यह परीक्षा 8 मई 2022, रविवार को होगी. पहले यह 7 मई 2022, शनिवार काे होनी थी. इससे पहले चार बार विभाग की ओर से इस परीक्षा को स्थगित किया गया है. जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की नई संभावित तिथि की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें -67वीं BPSC परीक्षा की कर रहे तैयारी... तो ये खबर आपके लिए है
आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि 7 मई 2022 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आंतरिक परीक्षा (Central Board Of Secondary Education Exam) निर्धारित की गई है. इस कारण पीटी परीक्षा के सेंटर बनाए जाने में दिक्कत हो रही है. इसे देखते हुए बीपीएससी ने यह फैसला लिया है और 67वीं पीटी की तारीख में बदलाव किया है. इसीलिए पीटी परीक्षा की तिथि को 1 दिन आगे बढ़ाई गई है. बता दें कि, पहली बार बीपीएससी पीटी के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. छह लाख से ज्यादा आवेदन होने की वजह से तीन बार इस परीक्षा की डेट बढ़ानी पड़ी है. इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है.
पदों की संख्या में इजाफा: हालांकि, इस दौरान पदों की संख्या बढ़ी है और अब करीब 802 पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को संभावित है. 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है. आपको बता दें कि 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए बीपीएससी ने 24 सितंबर 2021 को आवेदन अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके बाद से परीक्षा स्थगित करने की प्रक्रिया जारी.