पटनाः रूपसपुर थाना क्षेत्र के आईएएस कॉलानी में बमबारी (Bombing in IAS Colony Patna)की घटना से पूरे इलाके में दहशत है. पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य विजय कुमार चौधरी के घर पर बमबारी हुई है. पुलिस सीसीटीवी का वीडियो खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के भाई विजय कुमार चौधरी के घर पर अपराधियों ने बम फेंका है. घटना के समय विजय कुमार चौधरी अपने अधिवक्ता पुत्र विशेष कुमार चौधरी दरवाजा के बाहर चहारदीवारी के अंदर अलाव के पास थे.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: जमीन कब्जा करने गए उपद्रवियों ने की फायरिंग और बमबारी, चार लोग जख्मी
बताया गया कि रात करीब 9ः40 बजे एक युवक पैदल टहलते हुए आया और गेट के पास खड़ा होकर किसी से फोन पर बात करने लगा. उस दौरान विजय चौधरी के घर के पास पहुंचने की बात करने लगा. इस दरम्यान वो व्यक्ति घर के दीवार पर बम मारकर फरार हो गया. विजय कुमार चौधरी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य हैं और पुत्र विशेष चौधरी पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. बम फटने से परिजन से लेकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं.