बिहार

bihar

पटना: असम में उल्फा के चंगुल से जल्द होगी बिहार के मजदूर की रिहाई, BJP ने दिया आश्वासन

By

Published : Jan 20, 2021, 9:28 PM IST

असम में प्रतिबंधित संगठन उल्फा द्वारा खगड़िया के अलौली निवासी एक युवक के अपहरण मामले में भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने युवक की जल्द रिहाई का आश्वासन दिया है.

BJP spokesperson Dr. Ram Sagar Singh
BJP spokesperson Dr. Ram Sagar Singh

पटना: खगड़िया के अलौली निवासी राम कुमार के असम में प्रतिबंधित संगठन उल्फा द्वारा अपहरण मामले में भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की शीघ्र रिहाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपहृत युवक की रिहाई को लेकर कार्रवाई कर रही है.

'भाजपा की सरकार बनने के बाद उल्फा जैसे प्रतिबंधित संगठन अपने खात्मे की तरफ है. इस संगठन ने अपने आप को किसी तरह जिंदा रखने के लिए इस तरह का काम किया है. इसको लेकर अपहृत युवक ने बिहार सरकार से अपील की है. इसपर बिहार सरकार और हमलोग मिलकर युवक की जल्द रिहाई को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार बिना लेवी दिए हुए उक्त युवक के रिहाई का इंतजाम कराएगी.' -डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता.

भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह की प्रतिक्रिया

प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने किया अपहरण
दरअसल, बिहार के राम कुमार क्विपो ऑयल एंड गैस कंपनी की खनन परियोजना में काम करते हैं. पिछले महीने उल्फा (स्वतंत्र) और एनएससीएन (के) की एक ज्वॉइंट टीम ने उनका अपहरण कर लिया था. वहीं असम के शिवसागर जिले के रहने वाले प्रणब कुमार का भी अपहरण इस प्रतिबंधित संगठन ने किया है. परियोजना में राम कुमार (35 वर्ष) एक रेडियो ऑपरेटर हैं और प्रणब कुमार गोगोई (51 वर्ष) परियोजना में ड्रिलिंग अधीक्षक हैं. दोनों का अपहरण 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के डायुन क्षेत्र के परियोजना स्थल से हुआ था. गोगोई और कुमार दोनों ने असम और बिहार के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और नीतीश कुमार से उन्हें छुड़ाने की अपील की.

ये भी पढें:-असम : प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने की मुख्यमंत्री से रिहाई की अपील

20 करोड़ के लेवी की मांग
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन ने दोनों को छोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग की है. प्रतिबंधित संगठन ने गोगोई और कुमार का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दोनों संगठन से छुड़वाए जाने की अपील कर रहे हैं. वहीं दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) से उन्हें छोड़ने की अपील की है. इस मामले में डॉ राम सागर सिंह ने मुख्यमंत्री से बात कर युवक के रिहाई की पहल करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details