बिहार

bihar

चिराग पर ललन सिंह ने कसा तंज तो बोली BJP-'पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें'

By

Published : Nov 2, 2022, 4:37 PM IST

बिहार उपचुनाव (Bihar By Election 2022) के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, चुनाव प्रचार थम चुका है. लेकिन राजनीतिक बयानबाजी का दौर अभी भी जारी हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) के एलजेपीआर प्रमख चिराग पासवान पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि मॉडल की बात करते हैं तो ललन सिंह खुद कांग्रेस के मॉडल हो गए थे. महीनों कांग्रेस के हेलीकॉप्टर पर घूम कर ऑपरेशन कर रहे थे. किसी के ऊपर कुछ बोलने से पहले खुद का गिरेबां झांक कर देख लेना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलासके अध्यक्षचिराग पासवान (President of LJPR Chirag Paswan) ने बीजेपी उम्मीदवार को लेकर दो दिनों तक प्रचार किया और उस पर सियासत भी शुरू हो गई है. इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने टिप्पणी की थी कि 2020 में चिराग मॉडल की हम लोग लगातार बात कर रहे थे, वह सच साबित हो रही है. ललन सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा (BJP Spokesperson Vinod Singh) ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को यह बताना चाहिए कि चिराग पासवान से इतनी घबराहट क्यों है और जब नीतीश कुमार लोकप्रिय हैं तो चिराग पासवान उनको कैसे हरा दिये.

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-उपचुनाव में जीतेगा महागठबंधन, सुशील मोदी को ऐसे घेरा

'मॉडल की बात करते हैं तो ललन सिंह खुद कांग्रेस के मॉडल हो गए थे. महीनों कांग्रेस के हेलीकॉप्टर पर घूम कर ऑपरेशन कर रहे थ. नीतीश कुमार का सर्जरी कर उनके आंत से दांत निकाल रहे थे. जहां तक चिराग पासवान की बात है, युवा नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पहले भी विश्वास जताते रहे हैं, उनकी जहां इच्छा काम कर सकते हैं. चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान हम लोग के पुराने सहयोगी रहे हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं, हम लोग. लेकिन नीतीश कुमार अपमान करने का काम कर रहे हैं. उसी चरित्र के ललन सिंह भी हैं, चिराग पासवान के बारे में कुछ भी बोलने से पहले ललन सिंह को अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए.'- विनोद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ललन सिंह ने चिराग पासवान पर बोला था हमला :गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि चिराग पासवान अतीत में भाजपा के साथ थे, अब यह सार्वजनिक डोमेन में आ गया है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान, चिराग पासवान भाजपा के साथ थे. अब, वह खुले तौर पर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं जो हमारे दावे को साबित करता है. उन्होंने कहा था कि चिराग पासवान या बीजेपी कुछ भी कर सकते हैं लेकिन वे मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव कभी नहीं जीतेंगे. नीतीश कुमार द्वारा उपचुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने पर प्रतिक्रिया देते हुए, ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार घायल हैं और यह सार्वजनिक डोमेन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details