बिहार

bihar

'जहां-जहां भ्रष्टाचारी, वहां-वहां CBI', तेजस्वी पर BJP प्रवक्ता का तंज

By

Published : Sep 20, 2022, 4:40 PM IST

रामसागर सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Ramsagar Singh attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि जब आपको मूंछ नहीं थी, तब आप भ्रष्टाचार के सिरमौर बन गए थे और अब जब मूंछ आ गई है तो सीबीआई को धमका रहे हैं. जब सीबीआई ने आपके पिता लालू यादव को नहीं छोड़ा तो आप कैसे बच पाएंगे.

रामसागर सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला
रामसागर सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला

पटना: जब से सीबीआई को लेकर तेजस्वी यादव का बयान (Tejashwi Yadav statement Over CBI) आया है, बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ramsagar Singh) ने कहा कि जहां-जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां-वहां सीबीआई पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि जैसे लालू यादव ने भ्रष्टाचार किया तो सीबीआई जांच हुई और सजायाफ्ता होकर वो जेल गए. वैसे ही आईआरसीटीसी घोटाले में आज तेजस्वी आरोपी हैं, कल जेल भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IRCTC घोटाले में तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI ने की जमानत रद्द करने की मांग

रामसागर सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला:रामसागर सिंह ने कहा कि बेल पर रहने के बावजूद भी तेजस्वी यादव सीबीआई को लेकर जो बयान दे रहे हैं, वो सब लोग देख रहा है. एक तो जब उनको मूंछ नहीं थी, तब वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए और जब सीबीआई जांच कर रही है तो उन्हे मिर्ची लग रही है. अगर वो निर्दोष है तो फिर जांच को लेकर सवाल क्यों उठा रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब लालू यादव भ्रष्टाचार कर सीबीआई से नहीं बचे तो तेजस्वी कैसे बचेंगे. इन्होंने भी तो भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सीबीआई को लेकर जो बयान तेजस्वी दे रहे हैं, वो उचित नहीं है. सीबीआई अपना काम करती रहेगी.

"सीबीआई को लेकर तेजस्वी यादव जो बयान दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हे बताना होगा कि इतनी संपत्ति वो कहां से लाए. जब उनको मूंछ भी नहीं थी, तब कैसे वह इतनी संपत्ति के मालिक बन गए. इतनी संपत्ति कहां से आई, इन सब बातों पर वो जवाब नहीं देते हैं. सिर्फ सीबीआई पर बयानबाजी करते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि सीबीआई अपना काम कर रही है और रेलवे में नौकरी देकर जमीन लिखवाई गई है. उस पर जांच होकर कारवाई होनी है"- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

तेजस्वी काे नोटिस जारीः स्पेशल कोर्ट में सीबीआई ने अर्जी दाखिल की है (CBI files application in special court). विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने सीबीआई की याचिका पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करके 28 सितंबर से पहले जवाब मांगा है, कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद्द कर दी जाय. कोर्ट ने अगर CBI की अर्जी मंजूर कर ली तो तेजस्वी प्रसाद यादव को जेल जाना पड़ सकता है.

CBI काे धमकी देने का आराेपः तेजस्वी यादव ने 25 अगस्त को एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था, ''क्या सीबीआई अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते, क्या उनका परिवार नहीं है, क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी रहेंगे, क्या वे रिटायर नहीं होंगे, सिर्फ यही पार्टी सत्ता में बनी रहेगी, आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए." तेजस्वी यादव ने RJD के कई नेताओं के घरों पर सीबीआई द्वारा छापेमारीके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने सीबीआई अधिकारियों को धमकाया है. यह जमानत की शर्तों का उल्लंघन है.

क्या है आईआरसीटीसीघोटालाःयूपीए 1 की सरकार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) रांची और पुरी के दो होटल की देखरेख का जिम्मा सुजाता होटल्स नाम की कंपनी को दिया गया था. आरोप है कि सुजाता होटल के बदले लालू परिवार की लारा कंपनी को पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई थी. इससे संबंधित सीबीआई और ईडी ने मुकदमा दर्ज कर लालू परिवार से पूछताछ भी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: CBI अफसरों को तेजस्वी की धमकी जांच प्रभावित करने की कोशिश: सुशील मोदी


ABOUT THE AUTHOR

...view details