बिहार

bihar

कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

By

Published : Dec 8, 2022, 3:09 PM IST

बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत के बाद सिसासी बयानबाजी शुरू हो गई है. सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए सीएम से इस्तीफा की मांग की है. कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में दो सीट जीतने पर भी सीएम ने इस्तीफा दे दिया था. सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

Kurhani Assembly By Election
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से इस्तीफा की मांग

पटनाः बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का नतीजा (Result Kurhani By Election) आ गया है. BJP के उम्मीदवार केदार गुप्ता 3645 वोट से जीत गए हैं. वहीं BJP की जीत और JDU की हार से बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्ययमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि सीएम की प्रतिष्ठा का सवाल था. 2014 के लोकसभा चुनाव में दो सीट आने के बाद सीएम ने इस्तीफा दे दी थी. इसी तरह कुढ़नी में हार के बाद सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंःGujarat Assembly Result : भाजपा को 156 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 17 और AAP 5 सीटों पर आगे, 12 को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे उपस्थित

बीजेपी को 76,653 वोट मिलेःबता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव(Counting of Kurhani By Election) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल की (BJP wins in Kurhani By Election) है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73,008 मत मिले. आपको बताएं कि 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए थे.

"कुढनी के उपचुनाव में BJP की जीत हुई है, महागठबंधन ने पूरी ताकत लगाई लेकिन हार गई. नीतीश कुमार ने लालू जी के नाम पर वोट मांगे थे. करोड़ों रुपए खर्च किए गए, साजिश के तहत मुकेश साहनी को खड़ा किया गया. सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. अब चुनाव हार गए तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details