बिहार

bihar

Bihar Politics : बोले सुशील मोदी - 'BJP नहीं, लालू यादव के एजेंडा पर काम कर रहे सुधाकर सिंह'

By

Published : Feb 27, 2023, 10:34 PM IST

Nitish Sudhakar Issue कहते हैं राजनीति में मौके पर जो चौका मारे वही सिकंदर कहलाता है. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और बीजेपी के नेता उनके बहाने महाठबंधन पर वार करते हैं. सुशील मोदी ने फिर से 'डील' का जिक्र किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Politics Etv Bharat
Bihar Politics Etv Bharat

पटना :बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. हर पार्टी अपने-अपने तरह से बयान दे रही है. इधर भाजपा मामले पर तंज कसने में जुटी हुई है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बीजेपी नहीं, लालू प्रसाद यादव के एजेंडे पर ही पूरी निष्ठा से काम करते हुए नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Tejashwi Yadav On Sudhakar Singh : 'यह ठीक नहीं, कहीं और से 'गाइडेड' हैं', बोले तेजस्वी यादव- 'पार्टी लाइन के खिलाफ बयान'

''सुधाकर सिंह पिछले तीन महीने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं, फिर भी आरजेडी ने नोटिस जारी करने के अलावा उनके विरुद्ध आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने में तेजस्वी यादव खुद सक्षम हैं, लेकिन इसे टालने के लिए कभी लालू यादव के सिंगापुर में होने तो कभी अब्दुल बारी सिद्दिकी की सेहत का बहाना बना रहे हैं.''- सुशील कुमार मोदी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी के राज्य सभा सांसद

'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हो रहा सबकुछ' : सुशील मोदी ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी को गद्दी सौंपने की घोषणा तो कर दी, लेकिन तारीख नहीं बतायी. ऐसे में सुधाकर सिंह के जरिये दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच डील का मुख्य एजेंडा इसी साल तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. पर सीएम नीतीश इससे मुकरते नजर आ रहे हैं. राजकुमार की ताजपोशी को लह 2025 तक टालना चाहते हैं. जबकि सुधाकर सिंह आरजेडी विधायकों की भावनाएं व्यक्त करते हुए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की तिथि को घोषित कराना चाहते हैं.

सुधाकर सिंह के बयान पर मचा था बवाल :बता दें कि आज बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ. विधानसभा पहुंचे सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विजन विहीन नेता हैं. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं. बिहार में उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है. ऐसे में अगर कोई पार्टी का नेता अलग होकर बयान दे रहा है तो मतलब साफ है कि वह बीजेपी-आरआसएस से गाइडेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details