बिहार

bihar

Opposition Unity: 'विपक्षी एकता पर ख्याली पुलाव पका रहे हैं नीतीश कुमार', BJP सांसद रामकृपाल यादव का दावा

By

Published : May 14, 2023, 1:54 PM IST

सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को कोई नहीं नोटिस ले रहा है. वे सिर्फ विपक्षी एकता का ख्याली पुलाव पका रहे हैं. सब क्षेत्रीय पार्टी अलग-अलग अपना पीएम उम्मीदवार खड़ा करेगें. उनकी कोई नहीं सुनने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

पटना: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने सवालों का जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता(Opposition unity Of Nitish kumar) से कर्नाटक के जीत से कोई असर नहीं होगा. सांसद ने विपक्षी एकता वाले सवाल पर कहा कि अभी वे भुवनेश्वर गए थे. वहां जाकर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मिलने आए थे. इसका कोई मतलब ही नहीं है. देशभर में सभी क्षेत्रीय दल अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस महागठबंधन में सभी लोग लठबंधन करने वाले हैं. इनलोगों से जनता दोबारा ठगाने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें-Opposition Unity: 'चुनाव आते ही PM बनने का कीड़ा काट लेता है..' नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम पर BJP का हमला

"सीएम नीतीश कुमार को कोई नोटिस ले रहा है? सबलोग उनको नकार देगी, महागठबंधन के सभी लोग लठबंधन करने वाली है. कोई इस बार के चुनाव में ठगाने का काम नहीं करेगी"-रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद

कर्नाटक के चुनावी परिणाम पर बयान: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कर्नाटक चुनावी परिणाम पर अपना मत रखा है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से कर्नाटक में सरकार बना रही है. इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से भी विपक्षी पार्टियां देख रही है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा राजनीतिक गलियारों में इसे 2024 में सत्ता परिवर्तन की शुरुआत बताई जा रही है.

2024 में कोई असर नहीं: इसपर उन्होंने कहा कि कर्नाटक का चुनावी परिणाम का असर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे पहले भी कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. उसके बाद भी लोकसभा चुनाव में परिणाम क्या निकला था. इस बात को सभी लोग भलीभांति जानते हैं.

2024 चुनाव के समीकरण पर सांसद का बयान: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत से लोकसभा चुनाव में कोई विशेष फायदा नहीं होगा. इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था. लोकसभा में परिणाम अलग आए थे. 2024 में भी परिणाम वहीं होगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details