बिहार

bihar

क्या अपना खेत बेचकर मुआवजा देंगे CM?, बोले विजय सिन्हा- अहंकारी हैं नीतीश

By

Published : Dec 19, 2022, 1:18 PM IST

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of bihar assembly) के आखिरी दिन भी छपरा शराब कांड छाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सदन की कार्यवाही को अंहकार की भेंट चढ़ा दिया है. नीतीश को मृतकों और उनके परिजनों से कोई हमदर्दी नहीं है. सदन में शोक संवेदना तक प्रकट नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव भी सत्ता के लालच में सीएम नीतीश के अहंकार में शामिल हो चुके हैं.

chapra hooch tragedy
chapra hooch tragedy

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के सत्र का पांचवां दिन सीएम नीतीश कुमार के अहंकार की भेंट चढ़ गया. छपरा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अलग-अलग जगह छुपकर ना जाने कितने लोग इलाज करा रहे हैं. सीएम इस मामले की न्यायिक जांच कराने से भाग रहे हैं. (vijay sinha on bihar hooch tragedy)

पढ़ें-छपरा शराब कांड पर BJP का जोरदार हंगामा, सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित

'तेजस्वी यादव भी सीएम के अंहकार में सम्मलित': विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के अंदर शोक संवेदना तक प्रकट नहीं कर रहे हैं. हमने सदन में शोक संवेदना प्रकट करने की मांग की क्योंकि सभी दलित शोषित गरीब तबके के लोग बिहार के लोग हैं. लेकिन उनके प्रति उनकी हमदर्दी नहीं है. सत्ता लोलुपता में तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री के अंहकार में सम्मलित हो गए हैं. मुआवजा से सरकार भाग रही है. जबकि यही सरकार 2016 में गोपालगंज में चार चार लाख रुपये मुआवजा दे चुकी है.

"जब उस समय उत्पाद अधिनियम के तहत मुआवजा दिया गया तो अब सरकार मौन क्यों है? क्या सीएम अपने खेत बेचकर पैसा देंगे? सत्ताधारी दल के भी लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश सत्ता में इतने मदमस्त हैं कि लोगों की आवाज नहीं सुन रहे हैं. विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'नीतीश कुमार पलटू राम हैं':नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि अगर कोई मेरा सगा संबंधी या दल का कोई भी व्यक्ति गलत करता है तो उसे सजा दीजिए जेल भेज दीजिए, फांसी पर चढ़ दीजिए. हमारा चरित्र नहीं है कि एक सजायाफ्ता भ्रष्टाचारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे. नीतीश अपराधियों को बचाते हैं. कुर्सी के लिए भ्रष्टाचार से गलबहिंया कर रहे हैं. नीतीश कुमार पलटू राम हैं कुर्सी कुमार हैं.

छपरा शराब कांड पर बीजेपी हमलावर: जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बीजेपी सदन के बाहर और सदन के अंदर लगातार हंगामा कर रही है और नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी मुआवजे पर जोर दे रही है और मुआवजे को लेकर आज भी बीजेपी सरकार पर दबाव बना सकती है. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी.

5 दिवसीय सत्र का आज समापन:बता दें कि 13 दिसंबर यानी मंगलवार से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ. 14 दिसंबर को कुढ़नी से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने शपथ ली. 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में कराए गए. 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास हुआ. 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं हुई. वहीं आज यानी 19 दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के सरकारी संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details