बिहार

bihar

पेगासस विवाद पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा मानसून सत्र से ठीक पहले गढ़ी गई फर्जी कहानी

By

Published : Jul 21, 2021, 5:20 AM IST

पेगासस विवाद को लेकर बिहार (Bihar) में भी सियासी संग्राम शुरू हो गए हैं. भाजपा ने फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा विधायक
भाजपा विधायक

पटना:फोन टैपिंग (Phone Tapping) मामले को लेकर बिहार में भी सियासी संग्राम जारी है. भाजपा (BJP) ने पेगासस विवाद (Pegasus controversy) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर तीखे वार किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस ने ही फोन टैपिंग की परिपाटी शुरू की थी.

ये भी पढ़ें:केंद्र की सफाई- 'नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत', तेजस्वी बोले- 'ठीक बा…मतलब सबने आत्महत्या की थी'

बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता और अंतरराष्ट्रीय ख्याति से घबराकर कांग्रेस घटिया राजनीति पर उतर आई है.

भाजपा विधायक ने कहा कि 2013 में एक आरटीआई से पता चला था कि कांग्रेस हर महीने लगभग 9 हजार फोन और 5 सौ ईमेल खातों की निगरानी करा रही थी.

देखें ये वीडियो

उन्होंने कहा कि पेगासस विवाद में भाजपा या केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह बखेड़ा इसलिए खड़ा किया गया है कि संसद की कार्यवाही को बाधित की जाए.

ये भी पढ़ें:बिहार BJP के बागी नेता UP चुनाव में सक्रिय, योगी आदित्यनाथ से नजदीकियों का मिल सकता है फायदा

वहीं भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें कर रही हैं. कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ लगातार एजेंडा चलाया है जबकि कंपनी ने भी अपनी तरफ से स्थिति स्पष्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details